Fertilizer for paddy: धान की रोपाई के समय डालें यह 4 खाद, फसल की जड़े होंगी मजबूत, उत्पादन होगा जोरदार

किसान भाई धान की खेती से अधिक उत्पादन इस साल लेना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं रोपाई के समय कौन सी खाद देनी है-

धान की रोपाई के समय खाद

खरीफ सीजन में अधिकतर किसान धान की खेती में जुटे हुए हैं। जिसमें धान की नर्सरी लगभग तैयार हो चुकी है, अब रोपाई का काम भी शुरू हो चुका है। लेकिन जिन किसानों ने अभी धान की रोपाई नहीं की है तो उन्हें बता दे की धान की रोपाई के समय कुछ खाद देनी पड़ती है जिससे पौधे का विकास अच्छे से होता है, जड़े मजबूत होती है, फसल हरी भरी दिखाई पड़ती है। तथा बाद में उत्पादन भी अधिक मिलता है, अगर इस समय पर खाद नहीं डालते हैं तो विकास रुकता है जिससे उत्पादन घट जाता है।

यह 4 खाद देंगी अधिक उत्पादन

धान की रोपाई के समय किसान यह चार खाद का इस्तेमाल करके उत्पादन में बढ़ोतरी कर सकते हैं, तो चलिए नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार उन खाद के नाम और उनके फायदे जानते हैं-

  • पोटाश- धान की रोपाई करते समय पोटाश का इस्तेमाल करें, इससे फसल तंदुरुस्त होगी तथा दाने भरने की क्षमता बढ़ेगी। जिससे किसानों को फायदा होगा।

यह भी पढ़े- Pakka Threshing Floor: किसानों को पक्की जमीन बनाने के लिए 50 हजार रु दे रही सरकार, पक्का थ्रेसिंग फ्लोर बनाकर सुखायें अनाज

  • जिंक सल्फेट- धान की रोपाई के समय जिंक सल्फेट डालने से पत्तियां हरी भरी होगी फसल कमजोर नहीं दिखाई पड़ेगी।
  • ह्यूमिक एसिड के साथ फ्लोरिक एसिड 98 का इस्तेमाल करके किसान जड़ों का विकास कर सकते हैं, और ज्यादा कल्ले ले सकते हैं। यह धान की रोपाई के समय देने से फसल बेहतर होती है।
  • डीएपी- डीएपी खाद का इस्तेमाल करेंगे तो फसल को शुरुआती ताकत मिलेगी तथा जड़े भी मजबूत होगी। डीएपी तो अधिकतर किसान इस्तेमाल करते ही है। जिसमें धान की रोपाई के समय डीएपी खाद का इस्तेमाल खेत में समान रूप से बिखेर के कर सकते हैं। इसके आलावा रोपाई से पहले पानी में घोलकर भी डाल सकते हैं, जिससे बेहतर परिणाम मिलता है।

यह भी पढ़े- Subsidy for fencing: इन 4 फसलों के किसानों को तारबंदी के लिए 1.50 लाख रुपए दे रही सरकार, जंगली जानवर का किस्सा खत्म

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment