Fertilizer for Lemon: सैकड़ो नींबू से भर जाएगा पौधा, माली की बताई ये खाद डालें, पौधे में नींबू की बारिश हो जायेगी, बोरा भरके तोड़ेंगे

Fertilizer for Lemon: सैकड़ो नींबू से भर जाएगा पौधा, माली की बताई ये खाद डालें, पौधे में नींबू की बारिश हो जायेगी, बोरा भरके तोड़ेंगे।

सैकड़ो नींबू से भर जाएगा पौधा

नमस्कार दोस्तों आज हम नींबू के पौधे से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं। जिससे आपके नींबू के पौधे में सैकड़ो नींबू आएंगे। नींबू बहुत ज्यादा इस्तेमाल घरों में किया जाता है। लेकिन बाजार में महंगा भी मिलता है, रस भी नहीं होता और स्वाद भी उसका नहीं आता। इसलिए लोग अपने घर पर नींबू का पौधा लगा लेते हैं।

जी हां नींबू का पौधा लगाना बहुत आसान है। जमीन में या गमले में भी नींबू लगाकर ढेर सारे नींबू प्राप्त किये जा सकते हैं। तो चलिए आपको हम बताते हैं कि नींबू का पौधा लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और माली ने कौन सी खाद की जानकारी दी है।

नींबू के लिए मिट्टी और पानी

  • नींबू का पौधा अगर आप लगा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि ग्राफ्टेड, कलम विधि से नींबू लगाएं या नर्सरी से आप पौधा खरीद कर ला सकते हैं। बीज द्वारा नींबू लगाने पर बहुत समय बाद नींबू प्राप्त होता है या फिर नींबू आता ही नहीं है।
  • इसके अलावा आपको बढ़िया मिट्टी में नींबू लगाना चाहिए। मिट्टी में एक बराबर मात्रा में गाय के गोबर की खाद देनी चाहिए।
  • नींबू के पौधे में पानी कम देना चाहिए। ज्यादा पानी से उसमें फंगस लग जाता है और फल भी कम आते हैं। 10 दिन के अंतराल में पानी देना चाहिए।
  • समय-समय पर 2 महीने के अंदर में निराई गुड़ाई करना चाहिए।

यह भी पढ़े- गेंहू बोने का ये तरीका देगा बंपर पैदावार, किसानों को कम खर्चे में होगा तगड़ा मुनाफा, जानिये गेंहु बुवाई की सही विधि

नींबू के लिए माली ने बताई ये खाद

नींबू के पौधे के लिए माली ने तीन चीजे बताई है। एक पोटाश जिसे 2 लीटर पानी में एक चम्मच डालना है। उसके बाद इसी में मछली वाली खाद तीन चम्मच डालना है। मछली वाली खाद लिक्विड खाद होती है। इन चीजों को अच्छे से मिलाकर जब पौधे की मिट्टी सुखी हो उस समय इस मिश्रण को बनाकर आपको मिट्टी की खुदाई करके डाल देना है। यह घोल आप 30-40 दिन के अंतराल में दे सकते है।

इसके बाद तीसरी चीज है आपको आधा चम्मच हींग लेना है और 1 लीटर पानी में रात भर मिलाकर रखता है और सुबह पौधे की पत्तियों में छिड़कना है। इसे आप स्प्रे बोतल में भरकर छिड़क सकते हैं और पौधे को धूप वाली जगह पर रख दें। इससे ढेर सारे फल आते हैं।

यह भी पढ़े- तुलसी का पौधा सूखने से बचाने के लिए 2 फ्री की चीज डालें, पौधा होगा बरगद जैसा घनघोर घना

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद