इस लेख में आपको करेला के लिए खाद और ज्यादा मात्रा में फल लेने के लिए यह जानकारी दी गई है। जिससे करेला की ताजी हरी सब्जी घर पर ही मिल जाएगी-
करेला सेहत के लिए फायदेमंद
करेला सेहत के लिए फायदेमंद है। लेकिन बाजार में मिलने वाली कई ऐसी सब्जियां होती है। जिनकी खेती किसान केमिकल फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करके करते हैं, जो की सेहत के लिए नुकसानदायक हो जाता है। ऐसे मगर आप चाहे तो घर पर गमले में या जमीन पर भी करेला लगाकर ढेर सारी सब्जियां प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको उचित देखभाल करनी होगी। समय पर खाद देना होगा। जिसकी पौधे की जरूरत होती है, तो चलिए आपको करेला के लिए वह खाद बताते हैं। जिससे ज्यादा मात्रा में फल आएंगे।

करेला के लिए खाद
अगर आपके करेला की बेल लंबी होती जा रही है, लेकिन उसमें फूल या फल नहीं बन रहा है तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं, आपको खाद की जानकारी देने जा रहे हैं-
- सबसे पहले करेले की मिट्टी की हल्की गुड़ाई करनी है। कुछ घंटे उसमें धूप लगने देना है।
- इसके बाद उसमें पुरानी गोबर की खाद मिलानी है।
- फिर एक चम्मच ऑर्गेनिक पोटाश लेना है जो की पीले रंग का होता है। इसे 100 ग्राम पानी में अच्छे से मिलाना है और मिट्टी में डाल देना है।
पोटाश वाला पानी पौधे को देने से कई फायदे होते हैं। इससे जड़, तना और पत्तियों का विकास तो होता ही है। साथ ही साथ पैदावार अधिक होती है। पौधों को बीमारियों और कीटों से लड़ने में मदद मिलती है। रोग प्रतिरोधक क्षमता उनकी बढ़ जाती है। फल की गुणवत्ता में भी सुधार होता है। इसलिए करेला की बेल के लिए यह बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है।