करेले की बेल में फूल-फल नहीं आ रहे, तो 1 चम्मच यह पीली चीज डालें, इतने आएंगे फल की पड़ोसियों को बांटना पड़ जाएगा करेला

इस लेख में आपको करेला के लिए खाद और ज्यादा मात्रा में फल लेने के लिए यह जानकारी दी गई है। जिससे करेला की ताजी हरी सब्जी घर पर ही मिल जाएगी-

करेला सेहत के लिए फायदेमंद

करेला सेहत के लिए फायदेमंद है। लेकिन बाजार में मिलने वाली कई ऐसी सब्जियां होती है। जिनकी खेती किसान केमिकल फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करके करते हैं, जो की सेहत के लिए नुकसानदायक हो जाता है। ऐसे मगर आप चाहे तो घर पर गमले में या जमीन पर भी करेला लगाकर ढेर सारी सब्जियां प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको उचित देखभाल करनी होगी। समय पर खाद देना होगा। जिसकी पौधे की जरूरत होती है, तो चलिए आपको करेला के लिए वह खाद बताते हैं। जिससे ज्यादा मात्रा में फल आएंगे।

यह भी पढ़ें-नींबू के पौधे में सालों से फल नहीं आ रहा है तो 2 चम्मच यह खाद पानी में मिलाकर मिट्टी में डालें, लबालब नींबू से भर जाएगा पौधा

करेला के लिए खाद

अगर आपके करेला की बेल लंबी होती जा रही है, लेकिन उसमें फूल या फल नहीं बन रहा है तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं, आपको खाद की जानकारी देने जा रहे हैं-

  • सबसे पहले करेले की मिट्टी की हल्की गुड़ाई करनी है। कुछ घंटे उसमें धूप लगने देना है।
  • इसके बाद उसमें पुरानी गोबर की खाद मिलानी है।
  • फिर एक चम्मच ऑर्गेनिक पोटाश लेना है जो की पीले रंग का होता है। इसे 100 ग्राम पानी में अच्छे से मिलाना है और मिट्टी में डाल देना है।

पोटाश वाला पानी पौधे को देने से कई फायदे होते हैं। इससे जड़, तना और पत्तियों का विकास तो होता ही है। साथ ही साथ पैदावार अधिक होती है। पौधों को बीमारियों और कीटों से लड़ने में मदद मिलती है। रोग प्रतिरोधक क्षमता उनकी बढ़ जाती है। फल की गुणवत्ता में भी सुधार होता है। इसलिए करेला की बेल के लिए यह बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है।

यह भी पढ़ें-गुलाब के पौधों में नई कलियाँ और फूलों के गुच्छे पाने के लिए अप्रैल में मिट्टी में मिलाएँ 4 चम्मच ये खाद, खूबसूरत खुशबूदार फूलों से भर जाएगा बगीचा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद