सरसों की कीमत आपको मिलेगी सबसे ज्यादा, बेसल डोज में डालें ये 5 खाद, इस एक खाद से ही मिलता है भयंकर उत्पादन और एक नंबर की गुणवत्ता

On: Tuesday, October 21, 2025 5:00 PM
सरसों की बुवाई के समय कौन-सी खाद डालें

सरसों की बुवाई से पहले बेसल डोज में खाद डालना ज़रूरी है। तो चलिए, बताते हैं उत्पादन बढ़ाने और गुणवत्ता अच्छी लेने के लिए सरसों की फसल के लिए कौन-कौन सी खाद जरूरी है।

सरसों की फसल में बेसल डोज की भूमिका

सरसों की फसल में बेसल डोज की भूमिका बहुत ही अहम होती है। किसानों को सरसों की फसल से अधिक उत्पादन लेने तथा बढ़िया गुणवत्ता वाली सरसों लेने के लिए बेसल डोज डालना ज़रूरी होता है। आपको पता ही होगा कि सरसों की कीमत 6 से 7000 रुपए प्रति क्विंटल जा रही है। लेकिन सबसे ज्यादा कीमत उन्हें किसानों को मिलती है, जिनके उत्पादन की गुणवत्ता अच्छी होती है। उन्हें ही ₹7000 का भाव मिलता है।

लेकिन जिनकी फसल अच्छी नहीं होती और उत्पादन भी कम होता है, तो उन्हें भाव भी कम मिलता है और कमाई भी इससे घट जाती है। तो चलिए, आपको बताते हैं कुछ खादों के बारे में, जिन्हें बुवाई से पहले खेतों में डालना है।

सरसों की बुवाई के समय कौन-सी खाद डालें

सरसों की बुवाई के समय बेसल डोज में पांच खाद डाल सकते हैं, जिसमें से एक खाद सबसे ज्यादा ज़रूरी है। तो चलिए, आपको इनके बारे में बताते हैं।

  • सरसों में सबसे ज़्यादा जरूरी खाद की बात करें तो सरसों की बुवाई के समय बेंटोनाइट सल्फर जरूर डालें। यह अंतिम तक फसल को पोषण देता है। इससे सल्फर मिलता है। मात्रा की बात करें तो 1 एकड़ में करीब 10 से 15 किलो इसका इस्तेमाल करते हैं। इससे सरसों की मंडी में भाव अधिक मिलते हैं और सरसों में तेल की मात्रा ज़्यादा होती है।
  • साथ ही आधा एकड़ ज़मीन के लिए 25 किलो डीएपी ले सकते हैं। इससे फास्फोरस, नाइट्रोजन जैसे पोषक तत्व मिलते हैं। फसल मज़बूत होती है, उत्पादन अधिक मिलता है और फसल की ग्रोथ भी बढ़िया होती है।
  • इसके अलावा आधा एकड़ ज़मीन के लिए खाद के तौर पर 35 किलो एसएसपी ले सकते हैं। इससे सल्फर, कैल्शियम, ज़िंक, बोरॉन जैसे कई तरह के पोषक तत्व मिलते हैं।
  • इन सबके अलावा पोटाश और यूरिया भी जरूरी होते हैं। ये भी डालना चाहिए।

इन सब खादों को डालने के लिए मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे सही तरीके से और सही मात्रा में खेत में खाद जाएगी।

यह भी पढ़े-किसानों को मिला दिवाली का तोहफा, आधे दाम में गेहूं, चना, मटर, मसूर, सरसों जैसे फसलों के बीज मिलेंगे, जानिए जिला कृषि अधिकारी की किसानों से अपील