किसान अगर मेथी के बीज सस्ते में लेना चाहते हैं, घर बैठे आर्डर करना चाहते हैं तो यहां पर बता रहे हैं कहां पर, कौन सी वेराइटी के बीज मिलेंगे-
मेथी की खेती
मेथी की खेती किसानों के लिए कम खर्चीली फसल मानी जाती है। इसमें कम लागत में ज्यादा मुनाफा किसान छोटी जमीन से कमा सकते हैं। अगर सब्जियों की खेती करते हैं तो थोड़ी जमीन में मेथी की खेती भी कर सकते हैं। मेथी की बिक्री हरे साग के रूप में तो की ही जाती है, साथ ही साथ इसके दाने का इस्तेमाल भी कई तरीकों से होता है। औषधि गुण इसमें पाए जाते हैं। मेथी की खेती इस समय किसान कर सकते हैं, बढ़िया वैरायटी चाहिए तो चलिए आपको बताते हैं कहां पर मेथी के बीज के उन्नत किस्म सस्ते में मिल रहे।

मेथी की वैरायटी
मेथी की उन्नत किस्म CT-114 के बीज सस्ते में मिल रहे हैं। यह एक शानदार वैरायटी है। जिससे किसान एक एकड़ से 8 क्विंटल तक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। एक बार लगाने के बाद तीन बार कटाई कर सकते हैं। इसके दाने छोटे होते हैं। पत्ते चौड़े होते हैं, जिसे अच्छे से इसकी बिक्री की जा सकती है। मेथी के बीज ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर पर मिल रहे हैं। जिसे आप घर बैठे आर्डर करके मंगा सकते हैं। जिस पर 22 फ़ीसदी की छूट भी मिल रही है, तो चलिए कीमत के बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़े- बरसात में नींबू के पौधे में करें ये 3 काम, डालें ये FREE की खाद, पेड़ में नींबू की बाढ़ आ जाएगी
मेथी के बीज की कीमत
राष्ट्रीय बीज निगम के ऑनलाइन स्टोर पर मेथी के CT-114 किस्म के बीज 22 फीसदी छूट के बाद ₹80 में मिल रहे हैं। जिसमें एक पैकेट 60 ग्राम का रहता है। बताया जाता है कि बाजार की तुलना में यह किसानों को सस्ता पड़ेगा।
मेथी के बीज बढ़िया से अंकुरित हो इसके लिए बुवाई से पहले लगभग 12 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखें। फिर बीजों को दो से तीन सेंटीमीटर की गहराई में बोये बीजों को जैविक फफूंदनाशक जैसे कि ट्राइकोडर्मा से उपचारित कर सकते हैं।