सभी किसानों को तारबंदी के लिए मिल रहे 56 हजार रु, जंगली जानवरों से बचाए अपनी फसल, जाने कैसे मिलता है फायदा

तारबंदी करने के लिए सरकार की तरफ से 56000 रु की भारी सब्सिडी जा रही है चलिए जानते हैं योजना का फायदा कैसे मिलेगा-

फसल की सुरक्षा के लिए तारबंदी

फसल की जंगली जानवरों से सुरक्षा करने के लिए तारबंदी एक मजबूत विकल्प है इससे खेतों में जंगली जानवर नहीं घुस पाएंगे इसके अलावा बिना किसान की मर्जी के अन्य कोई व्यक्ति खेत में नहीं जा पाएगा। तारबंदी करने के फायदे तो बहुत है लेकिन इसमें खर्च अधिक आता है जिससे कुछ किसान तारबंदी नहीं कर पाते हैं इसीलिए किसानों की सरकार मदद करेगी ताकि उनकी खेती फसल जंगली जानवर ना खा पाए तो चलिए आपको बताते हैं कि कितने प्रतिशत लागत का अनुदान मिल रहा है।

तारबंदी योजना

खेतों के किनारे कटीले तार लगाने के लिए सरकार तारबंदी योजना चला रही है। इस योजना के तहत छोटे सीमांत किसानों को 60% अनुदान मिलेगा, यानी की 48000 रू। जबकि अन्य किसानों को 50% तक अनुदान मिल रहा है, इसके आलावा 10 से ज्यादा किसानों को लागत का 70% अनुदान मिलता है यानी की 56000 तक प्रति किसान इसमें फायदा दिया जाता है. यहाँ किसान समूह बनाकर भी योजना से जुड़ सकते है।

साथ ही बता दे कि किसान 400 मीटर तक की तारबंदी करवा सकते हैं। इस योजना का फायदा उठाने के लिए किसान के पास कम से कम पांच हेक्टर तक की जमीन एक जगह पर होनी चाहिए। जहां पर तारबंदी की जाएगी। अगर किसानों के पास कम जमीन है तो समूह बनाकर 10 किसान मिलकर 5 हेक्टेयर जमीन में तार लगवा सकते हैं।

यह भी पढ़े- प्याज महंगी होने पर कर सकेंगे बिक्री, प्याज भंडारण गृह बनाने के लिए 5 लाख रुपए दे रही सरकार, जानिए कैसे उठाएं फायदा

कटीले तारबंदी योजना का फायदा कैसे मिलेगा

कटीले तारबंदी योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को आवेदन करना होगा। जिसके लिए उनके पास आधार कार्ड, पहचान पत्र, राशन कार्ड, पहचान प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, जमीन के कागज आदि चीज होनी चाहिए। जिसमें पहले किसान को राजस्थान के आधिकारिक वेबसाइट https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा, उसके बाद पोर्टल पर जाकर राज किसान में क्लिक करके आवेदन जमा करना होगा।

यह भी पढ़े- गेहूं में लग रहे घुन या कीड़े तो आइये बताते हैं फ्री का उपाय, जिससे गेहूं के कीड़े होंगे छूमंतर

Leave a Comment