खाद-बीज छिड़कने की मशीन ने मचाया तहलका, एक बार फुल चार्ज होकर 5 से 6 क्विंटल तक खाद-बीज का छिड़काव करती है, जानिए कहां से खरीदें

On: Monday, December 22, 2025 1:00 PM
खाद-बीज छिड़कने की मशीन की खासियत

खाद-बीज छिड़कने के लिए अब आपको हाथों का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। कम समय में खाद-बीज छिड़कने की मशीन आसानी से काम होगा।

खाद-बीज छिड़कने की समस्या

खेती में किसानों को बहुत मेहनत करनी पड़ती है, जिसमें खाद और बीज छिड़कने का काम भी शामिल है। यदि खाद और बीज सही तरीके से नहीं डाले जाते, तो किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है। अगर बीज बराबर मात्रा में नीचे नहीं गिरते, तो एक ही जगह पर ज्यादा बीज उग आते हैं और कहीं-कहीं खेत खाली रह जाता है। इससे फसल को नुकसान होता है।

इसी तरह अगर खाद भी बराबर मात्रा में नहीं गिरती, तो सभी फसलों को समान पोषण नहीं मिल पाता। इससे उत्पादन घटता है और लागत बढ़ जाती है। खाद-बीज हाथ से छिड़कने में ज्यादा समय और मजदूरी लगती है, जिससे खर्च और बढ़ जाता है। इन सभी समस्याओं को देखते हुए, बड़े पैमाने पर खेती करने वाले किसान मशीन का उपयोग कर सकते हैं। आज आपको एक हाथ से चलने वाली खाद-बीज छिड़कने की मशीन के बारे में बताते हैं, उसकी खासियत बताते हैं और यह भी बताते हैं कि इसे कहां से खरीदा जा सकता है।

खाद-बीज छिड़कने की मशीन की खासियत

खाद-बीज छिड़कने की यह मशीन बहुत अच्छा काम करती है। इसे किसान अपनी पीठ पर टांगकर हाथों की मदद से चालू और बंद कर सकता है। इसमें बटन लगे होते हैं, जिनसे मशीन को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है। इस मशीन की स्पीड को भी किसान अपनी जरूरत के हिसाब से कम या ज्यादा कर सकता है। यह मशीन आगे और पीछे लगभग 35-35 फीट तक खाद और बीज का छिड़काव करती है, यानी कुल मिलाकर लगभग 70 फीट क्षेत्र में काम करती है।

इस मशीन से एक बार में 5 से 6 क्विंटल तक खाद या बीज का छिड़काव किया जा सकता है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह मशीन लगभग 6 घंटे तक काम करती है।

खाद-बीज छिड़कने की मशीन कहां से खरीदें

इस मशीन के बारे में इंस्टाग्राम पर एक रील वायरल हो रही है, जिसे एक जाने-माने फेमस किसान ने शेयर किया है। इस मशीन को खेती एग्रो, हरिद्वार कंपनी से खरीदा जा सकता है। खेती एग्रो हरिद्वार कंपनी द्वारा दो मोबाइल नंबर दिए गए हैं 7454939363, 9997222139. जिससे इसे माँगा सकते है। मशीन की कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। कीमत जानने के लिए इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़े- किसानों को 16 हजार रु मिल रहे हैं, पाला से फसल बचाने के लिए मल्चिंग और लो टनल का करें इस्तेमाल, सर्दी में यह योजना बनी किसानों के लिए वरदान