Farming tips: सिर्फ ₹4 के इस सफेद टुकड़े से सब्जी को कीटो से बचाए, जादुई रिजल्ट मिलेगा, हजारों रु की बचत करके लाखों रु कमाए

Farming tips: सिर्फ ₹4 के इस सफेद टुकड़े से सब्जी को कीटो से बचाए, जादुई रिजल्ट मिलेगा, हजारों रु की बचत करके लाखों रु कमाए।

सब्जियों को कीटो से बचाने का सस्ता अच्छा जुगाड़

सब्जी की खेती कम समय में मुनाफे का सौदा है। इसीलिए कई किसान आजकल सब्जियों की खेती कर रहे हैं। अगर आपने अपने घर में सब्जियों के कुछ पौधे लगाए हैं या फिर आप बड़े पैमाने पर खेती करते हैं फिर भी आपको आज हम कमाल की टिप्स देने जा रहे हैं। जिससे आप कम खर्चे में सब्जियों के पौधों को कीटों से बचा सकते हैं और आपको महंगे फंगीसाइड, इंसेंटिसाइड आदि का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। इनका छिड़काव नहीं करना पड़ेगा। तो चलिए जानते हैं यह चार रुपए की चीज कौन सी है।

यह भी पढ़े- गौशाला बनाने और देसी गाय खरीदने के लिए 41 हजार रु दे रही सरकार, इस राज्य के लोगो को होगा लाभ, प्राकृतिक खेती का है प्लान

₹4 का यह सफेद टुकड़ा सब्जियों को कीटों से बचाएगा

दरअसल हम यहां पर कपूर की बात कर रहे हैं। वह कपूर जो की पूजा में इस्तेमाल होता है। चौकोर आकार का होता है और इसकी तीखी तेज खुशबू होती है। इसमें एंटीफंगल गुण होता है। जिसके कारण यह सब्जी की फसल के अलावा अन्य बड़ी-छोटी सभी तरह की क्रॉप को कीटो बचाएगा। तो चलिए इसका इस्तेमाल करने का तरीका आपको बताते हैं।

  • 1 ग्राम कपूर, 1 लीटर पानी में इस्तेमाल किया जाता है। छोटी फसल के लिए आधा ग्राम बड़ी फसल के लिए एक ग्राम।
  • कपूर का इस्तेमाल करने के लिए पहले उसे थोड़ा सा पानी गर्म करके मिला ले। क्योंकि ठंडे पानी में कपूर घुलता नहीं है फिर पूरे पानी में मिलाएं।
  • इस घोल को और ताकतवर बनाने के लिए नीम तेल का भी इस्तेमाल करें। यानी कि कपूर + नीम ऑयल।
  • नीम तेल 1 लीटर पानी में 1 एमएल इस्तेमाल होता है जो कि आप 0.03% वाला नीम तेल ले सकते हैं।
  • अगर आप एक एकड़ में छिड़काव करना चाहते हैं तो 200 लीटर पानी में 200 एमएल नीम तेल और 200 ग्राम कपूर का इस्तेमाल करें। एक कपूर का पाउच ₹4 का आता है जो कि आपके यहां और भी सस्ता हो सकता है।
  • कपूर का इस्तेमाल आप 10 दिन के अंतराल में अपनी फसलों में कर सकते हैं। इससे क्या होता है की कीट लगते ही नहीं है और अगर लगे हैं तो निकल जाते हैं. यह एक सस्ता उपाय है जिससे आप समय-समय पर इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।
  • इस तरह के घोल का इस्तेमाल आपको सुबह या शाम के समय करना चाहिए।
  • पहले फसल को पानी डाल देना चाहिए।
  • यहां पर ध्यान रखना है कि दोपहर में कभी छिड़काव नहीं करना चाहिए।
  • इस मिश्रण से पौधे हरे भरे घने और कीटों से मुक्त रहते है।

यह भी पढ़े- PMGKAY: केंद्र सरकार ने दिया दिवाली का तोहफा, 4 सालों तक फ्री मिलेगा चावल, एनीमिया और सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी होगी दूर

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद