Farming Tips: मिर्च का पौधा रॉकेट की स्पीड से बढ़ेगा, फूल-फल भर-भर के आएंगे, 300 एमएल पानी में 1-1 चम्मच ये दो खाद डालें

Farming Tips: मिर्च का पौधा रॉकेट की स्पीड से बढ़ेगा, फूल-फल भर-भर के आएंगे, 300 एमएल पानी में 1-1 चम्मच ये दो खाद डालें।

मिर्च के पौधे का विकास और फल की संख्या बढ़ाये

मिर्ची का पौधा अगर आपने अपने घर पर गमले में, बगीचे में, या फिर खेत में लगाया हुआ है तो इस लेख में आप जानेंगे कि अगर मिर्ची के पौधे में फूल फल की संख्या कम आ रही है, पौधे का विकास रुका हुआ है, तेजी से बढ़ नहीं रहा है तो इसके लिए सरल घरेलू उपाय क्या है। जिसका 100% रिजल्ट मिलेगा। मिर्च का पौधा लगाना आसान है। बीजों के द्वारा या फिर बाजार से पौधा लाकर भी आप मिर्च लगा सकते हैं। कम देखरेख में एक ही पौधे से साल 2 साल तक मिर्ची प्राप्त कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि कौन सी दो चम्मच खाद से अधिक मात्रा में मिर्ची प्राप्त होगी।

यह भी पढ़े-इस पेड़ का एक टुकड़ा ₹6000 में जाता है, 1 एकड़ में कर ली खेती तो 2 करोड़ से अधिक का होगा मुनाफा, जाने पेड़ का नाम

300 एमएल पानी में 1-1 चम्मच ये दो खाद डालें

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए मिर्च के पौधे के लिए खाद की जानकारी।

  • मिर्च का पौधा उस जगह पर लगाइये जहां पर पूरे दिन की धूप आती हो।
  • इसके बाद खाद डालने से पहले मिट्टी की अच्छे से गुड़ाई कर लेनी है।
  • गुड़ाई करने के बाद एक बर्तन में 300 एमएल पानी लीजिए।
  • एक चम्मच पोटाश डालिए।
  • एक चम्मच सीवीड फर्टिलाइजर। यहां पर आप दानेदार सीवीड फर्टिलाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • पानी में इन दोनों चीजों को अच्छे से घोल लेना है।
  • उसके बाद मिट्टी में डाल देना है।
  • पोटाश से फूल – फल अधिक आयेंगे।
  • सीवीड से विकास पौधे के तेजी से होगा।
  • सीवीड जैविक खाद है।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: नवंबर में गुलाब में करें ये 1 काम, गुच्छो में आएंगे फूल, जानें गुलाब के पौधे के लिए खाद-पानी-धूप की जानकारी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment