बंजर जमीन से 4 सालों तक बरसेगा पैसा, इस घास की खेती से होंगी अंधाधुंध कमाई, पशुओं के लिए है संजीवनी। आज हम ऐसी घास की जानकारी लेंगे जिसे लगाकर दनादन पैसे कमाए जा सकते है।
घास की खेती में कमाई
खाली पड़ी जमीन में इस घास की खेती करके मालामाल हुआ जा सकता है। क्योंकि इस घास की खासियत ही ऐसी है। वही जो लोग पशुपालन करते हैं उनके लिए तो यह घास बहुत ही ज्यादा काम की है। इससे पशुओं के लिए चारा नहीं खरीदना पड़ेगा। बल्कि वह चारा बेंच भी सकते हैं। तो चलिए जानते हैं यह कौन-सी घास है, और इससे पशुओं को क्या फायदा है।
पशुओं के लिए है संजीवनी
दरअसल, हम नेपियर और सूडान घास की बात कर रहे हैं। यह घास पशुओं के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है। जिसमें एक्सपर्ट से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे की इस घास से पशुओं का दूध बढ़ाया जा सकता है। वहीं गर्मियों में जो दूध घटने की समस्या आती है तो इसमें भी पशुओं के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। क्योंकि इस घास में कैल्शियम, प्रोटीन और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व अच्छी खासी मात्रा में पाए जाते हैं।
यह घास उन पशुओं के लिए भी लाभकारी है जो की बांझपन की समस्या से जूझ रहे है। इससे बांझपन की की समस्या दूर की जा सकती है। अगर आपको पौष्टिक वाले हरे चारे की तलाश थी तो इस चारे की खेती कर सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास पशु नहीं है तो आप पशुपालकों को इस घास को बेंच सकते हैं। चलिए जानते हैं इस घास से 4 सालों तक कैसे कमाई की जा सकती है।
यह भी पढ़े- गर्मी में पशुओं का दूध बढ़ाने के है 3 तरिके, पशु होंगे तंदुरुस्त, देंगे बाल्टी भर-भर के दूध
4 सालों तक चारे की नहीं होगी कमी
इस घास से 4 सालों तक पैसे कमाए जा सकते हैं। वही जो पशुपालक है वह 4 सालों तक अपने पैसे बचाकर अपने पशुओं को खुद लगाया हुआ चारा खिला सकते हैं, और इस चारों को अन्य पशुपालक को बेंच भी सकते हैं। क्योंकि यह चारा तकरीबन तीन से चार साल तक आराम से चलते हैं। 4 सालों तक इन्हें पानी देकर उगाया जा सकता है। इसे लगाने के लिए आप दूसरे नेपियर घास के टुकड़े लाकर मिट्टी में लगा सकते हैं। घास के टुकड़े आपको फ्री में भी मिल जाएंगे। चलिए जानते हैं यह घास कितने दिनों में तैयार हो जाती है, और कब-कब इसकी कटाई कर सकते हैं।
कितने दिनों में तैयार होगी घास
जैसा कि हमने जाना की तीन से चार साल तक यह घास आसानी से आपके काम आएगी। जिसकी कटाई आप पहली बार तो 45 दिन में कर पाएंगे। क्योंकि पहली बार यह 45 दिनों में तैयार होती है। लेकिन आगे बढ़कर यह फिर 25 दिनों में ही तैयार होने लगती है। एक बार काटने के बाद दोबारा आप 25 दिन बाद उस घास को फिर से काट सकते हैं। लेकिन अगर आप थोड़ा-थोड़ा काटेंगे तो आपको कभी घास की कमी ही नहीं पड़ेगी।
जी हां आपको बता दे कि अगर एक एकड़ में इस घास को लगाते हैं तो उसे 400 क्विंटल नेपियर घास मिलेगी। इस तरह आप जान सकते हैं कि इस घास से कभी पशुपालकों को चारे की कमी नहीं होगी और अगर आप बिजनेस करना चाहते हैं तो यह घास पशुपालको को बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े- मुर्गीपालन का ये तरीका चमका देगा किस्मत, बस गाँठ बाँध लें ये बात, तरक्की करने से कोई नहीं रोक पायेगा