गुलाबी सोने की खेती से सालाना होगी 6 लाख की तगड़ी कमाई, एकबार पेड़ लगाएं 40 साल तक करोड़ों कमाएं, जाने खेती करने का तरीका

गुलाबी सोने की खेती से सालाना होगी 6 लाख की तगड़ी कमाई, एकबार पेड़ लगाएं 40 साल तक करोड़ों कमाएं, जाने खेती करने का तरीका।

गुलाबी सोने की खेती

इस गुलाबी फल की खेती किसानों के लिए वरदान साबित होती है क्योकि इस फल की डिमांड बाजार में बहुत अधिक मात्रा में होती है जिससे इसकी बिक्री भी बहुत अधिक मात्रा में होती है ये फल बाजार में गुलाबी सोने के नाम से जाना जाता है। इस फल को खाना लोग बहुत काफी जयादा पसंद करते है क्योकि ये सेहत के लिए बहुत गुणकारी और असरदार होता है। हम बात कर रहे है ड्रैगन फ़्रूट की खेती की ड्रैगन फ़्रूट की खेती बहुत फायदेमंद होती है इसकी खेती से करीब 40 साल तक कमाई कर सकते है।

यह भी पढ़ेपूरे साल में 3 बार कर सकते है इस विदेशी सब्जी की खेती, 30 दिन में होती तैयार बाजार में खूब डिमांड बिकती है 100 रूपए किलो, जाने नाम और काम

ड्रैगन फ़्रूट की खेती

अगर आप ड्रैगन फ़्रूट की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई तकलीफ नहीं होगी। ड्रैगन फ़्रूट की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली रेतीली दोमट मिट्टी सबसे ज्यादा उपयुक्त होती है। इस मिट्टी में कार्बनिक पदार्थों की मौजूदगी फ़सल के बेहतर विकास में मदद करती है। मिट्टी का पीएच मान 5.5 से 7 के बीच होना चाहिए। ड्रैगन फ़्रूट के पौधे को 4-4.5 फ़ीट की दूरी पर लगाना चाहिए। पौधों के पास एक खंबा या बांस की बल्ली लगानी होती है जिससे पौधे को ऊपर की तरफ़ बढ़ने में बहुत मदद मिलती है। रोपाई के बाद इसके पौधे में फल आने में करीब 1 साल का समय लगता है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप ड्रैगन फ़्रूट की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त ताबड़तोड़ कमाई देखने को मिलेगी क्योकि ये बाजार में महंगा और बहुत ज्यादा बिकता है। एक एकड़ में ड्रैगन फ़्रूट की खेती करने से औसतन 5 से 6 टन की पैदावार होती है आप इसकी खेती से सालाना 6 लाख की कमाई आराम से कर सकते है। ड्रैगन फ़्रूट की खेती से कई सालों तक कमाई की जा सकती है। ड्रैगन फ़्रूट की खेती किसानों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है।

यह भी पढ़ेमहंगे एयर प्यूरीफायर की जगह घर ले आएं ये 3 सस्ते पौधे, हवा को करते है एकदम शुद्ध घर को बनाते है पॉल्यूशन फ्री, जाने नाम और काम


नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment