10 हजार रु का 2 लाख रु बना सकते हैं किसान, बरसात में लगने वाली इस सब्जी से करोड़पति बन गए कई किसान

बेहद कम खर्चे में लाखों का मुनाफा कमाना चाहते हैं तो चलिए बताते हैं एक ऐसे ही फसल के बारे में जिससे कई किसान तगड़ी कमाई करके बैठे हैं-

10 हजार रु में 2 लाख का मुनाफा

यहां पर एक ऐसी फसल की बात की जारी है जो कि हमेशा डिमांड में रहती है। इसकी कीमत कभी ज्यादा तो कभी कम रहती है। लेकिन बाजार में मांग बनी ही रहती है। वही लागत भी कम आती है। जिससे छोटे-बड़े सभी तरह के किसान इसकी खेती कर सकते हैं। बस बढ़िया वैरायटी का चुनाव कर लेंगे तो बाजार में अच्छी कमाई कर पाएंगे।

दरअसल, यहां पर टमाटर की खेती की बात की जा रही है। जिसे युवा किसान भी लगा सकते हैं। इसमें ज्यादा खर्च की जरूरत नहीं पड़ेगी। बरसात में टमाटर की खेती कर सकते हैं। टमाटर की खेती करके कई किसान अच्छी कमाई कर चुके हैं। टमाटर की कीमत ₹5 से लेकर ₹100 किलो तक भी मिल जाती है। कभी-कभी तो ₹200 किलो भी चला जाता है, तो यह समय के अनुसार मंडी में आवक कितनी है उस पर निर्भर करता है।

खेती का तरीका

टमाटर की खेती में सबसे पहले इसकी नर्सरी तैयार कर सकते हैं या बाजार से तैयार नर्सरी खरीद कर रोपाई कर सकते हैं। खेत की दो बार जुताई करके बेड बनाकर टमाटर की खेती कर सकते हैं या सामान्य विधि से भी कर सकते हैं। एक कतार में पौधे लगाकर खेती करेंगे खरपतवार निकालने और हार्वेस्टिंग में आसानी हो जाएगी। पौधे को सपोर्ट दे, जिसमें बीच-बीच में डंडे लगाकर डोरी से बांध दे। ताकि पौधों को सपोर्ट मिल जाए और उत्पादन अधिक मिले।

फलों की गुणवत्ता ज्यादा बढ़िया हो टमाटर की फसल को कीट-रोग से बचने के लिए समय-समय पर छिड़काव करें। फसल का निरीक्षण करते रहे। 2 महीने में फसल तैयार हो जाती है। इसके बाद तुड़ाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- Agriculture Tips: मिर्ची की होगी झोलीभर पैदावार, हर 20 दिन में मिलाएं ये 4 खाद, चौंक जाएंगे

लागत और मुनाफा

जो टमाटर की खेती कर रहे हैं वह बताते हैं कि दो से तीन बीघा में टमाटर लगाकर लखपति बना जा सकता है। खर्चा 10 से ₹20000 का ही आता है। कमाई 2.5 लाख रुपए तक कर सकते हैं। टमाटर के साथ-साथ किसानों को एक दो और फसले लगा लेनी चाहिए। क्योंकि टमाटर की कीमत कभी ऊपर तो कभी नीचे रहती है।

टमाटर की फसल से अच्छा उत्पादन लेने के लिए किसान इसके लिए सबसे अच्छी खाद गोबर खाद अथवा केचुओं का खाद का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़े- किसानों को फ्री मिल रहा तिल का बीज, जंगली जानवरों से फसल को नहीं खतरा, सिंचाई की भी झंझट नहीं, जानिए योजना का नाम

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment