किसान अगर छोटी जमीन से ज्यादा मुनाफा कम खर्चे में, कम समय में कमाना चाहते हैं, तो चलिए एक शानदार व्यवसाय की जानकारी देते हैं-
1 एकड़ से 16 लाख की कमाई
1 एकड़ में किसान अगर पारंपरिक फसलों की खेती करते हैं तो उन्हें एक लाख रुपए का भी शुद्ध मुनाफा नहीं हो पता है, ऐसे में अगर कहा जाए की 1 एकड़ में 16 लाख के आमदनी हर महीने हो सकती है, तो यह अधिकतर किसान विश्वास नहीं करेंगे। लेकिन यहां पर आपको एक ऐसा व्यवसाय बताने जा रहे है जो की खेती से जुड़ा हुआ है, और आने वाले समय में इसकी डिमांड बढ़ने वाली है। इससे किसी तरह का किसी को नुकसान नहीं होगा, बल्कि यह एक फायदे का सौदा है, तो चलिए बताते हैं कैसे खेतों में फ्री के मजदूर काम करेंगे।
खेतों में फ्री के मजदूर करेंगे काम
आज के समय में कोई फ्री में काम नहीं करता है यह सब को पता है। लेकिन यहां पर इंसानों की नहीं बल्कि केंचुआ की बात की जा रही है। दरअसल यहां पर वर्मी कंपोस्ट बनाने के व्यवसाय की बात की जा रही है। वर्मी कंपोस्ट केंचुआ बनाते हैं, जो की मुफ्त में आपके लिए खेतों में रात दिन काम करेंगें। बताया जाता है कि 8 केचुआ 6 महीने में 15000 बन जाते हैं, यानी कि यह बढ़ते भी जाएंगे।
गोबर या फिर कोई भी सड़ जाने वाली चीज केंचुआ खाकर जो मल निकालते हैं उससे खाद बनती है। इस खाद में एनपीके, पोटेशियम, फॉस्फोरस जैसे कई पोषक तत्व होते हैं जो कि किसान खेत में इस्तेमाल करेंगे तो उत्पादन बढ़ेगा। क्षेत्र की मिट्टी उपजाऊ होगी, बागवानी में भी इसका इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है।
1 एकड़ में कितना मिलेगा उत्पादन
1 एकड़ में किसान अगर वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने का व्यवसाय शुरू करते हैं तो उन्हें 50 फीट X 4 फीट के 100 बेड बनाने होंगे। जिससे हर महीने 200 टन का उत्पादन मिलेगा। अगर कीमत की बात करें दो ₹8 किलो भी अगर वर्मी कंपोस्ट जाता है तो भी 16 लाख की कमाई किसान कर सकते हैं। वहीं अगर बड़े पैमाने पर करते हैं तो इससे ज्यादा का मुनाफा हो सकता है। 400-500 टन उत्पादन मिलेगा तो 20 से 22 लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए किसानों को मार्केटिंग करनी होगी। आज के समय में इस क्षेत्र में कंपटीशन भी बढ़ रहा है क्योंकि यह एक मुनाफे वाला बिजनेस है।