किसानों को अब पहले से अधिक ब्याज सब्सिडी मिलेगी, जिससे कृषि लोन की ब्याज दर कम होगी। तो आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।
किसानों को ब्याज पर अब मिलेगी ज्यादा सब्सिडी
किसानों के हित में केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर कई योजनाएं चलाती हैं। अब केंद्र सरकार से जितनी ब्याज सब्सिडी किसानों को मिलती थी, उससे अधिक सब्सिडी मिलेगी, क्योंकि राज्य सरकार भी किसानों को ब्याज पर सब्सिडी देगी। यहां बात बिहार के किसानों की हो रही है। बिहार राज्य सरकार ने किसानों को सस्ते कृषि लोन देने का फैसला लिया है। इसके तहत एक प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज सब्सिडी योजना को लेकर कृषि विभाग और नाबार्ड के बीच समझौता हुआ है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस योजना का लाभ किसानों को मिलेगा।
किस लोन पर मिलेगी किसानों को ज्यादा सब्सिडी
खेती के विभिन्न कार्यों के लिए किसान लोन लेते हैं। इसमें फसल लोन, किसान क्रेडिट कार्ड लोन के अलावा अल्पावधि कृषि उत्पादन लोन भी शामिल है। यदि किसान समय पर लोन का भुगतान करते हैं, तो उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा। बताया गया है कि केंद्र सरकार द्वारा कृषि लोन पर तीन प्रतिशत ब्याज सब्सिडी दी जाती है।
अब बिहार सरकार भी किसानों को एक प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज सब्सिडी देगी। इस तरह किसान यदि खेती के लिए तीन लाख रुपये तक का लोन लेते हैं, तो वे कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकेंगे। यह योजना क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, सहकारी बैंक और वाणिज्यिक बैंक से लिए गए लोन पर लागू होगी।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद











