GST की कटौती के बाद किसानों को बड़ा फायदा होने जा रहा है। ट्रैक्टर अब सस्ते में पड़ेगा। तो चलिए आपको बताते हैं कि कितने हजार रुपए किसानों के बचेंगे।
GST दर में बदलाव
बुधवार को जीएसटी परिषद द्वारा 56वीं बैठक में कई वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कटौती की मंजूरी दी गई। इसमें कई वस्तुओं की जीएसटी दर घटा दी गई है, जिससे हमारे किसान भाइयों को भी बहुत ज्यादा फायदा हुआ है। केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ा उपहार दिया है। अब कई कृषि यंत्र किसानों को सस्ते में मिलेंगे, जिसमें ट्रैक्टर जैसा महंगा कृषि यंत्र भी शामिल है। अब किसानों को पहले से कम दामों में ट्रैक्टर मिलेगा, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिली है। इसी कारण आज इस लेख के द्वारा हम जानेंगे कि जीएसटी दर कम होने से ट्रैक्टर किसानों को कितना सस्ता पड़ेगा।
ट्रैक्टर पर 5 प्रतिशत GST
किसान भाइयों, बता दें कि ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों पर 12% की जीएसटी दर को घटाकर 5% कर दिया गया है। वहीं, ट्रैक्टर टायर और अन्य पार्ट्स की एसटी दर 18% से घटाकर 5% कर दी गई है। इससे किसानों को अब ट्रैक्टर कम दाम में मिलेगा।
उदाहरण के लिए, जो किसान ₹8,00,000 का ट्रैक्टर खरीदते समय पहले ₹96,000 जीएसटी देते थे, उन्हें अब सिर्फ ₹40,000 जीएसटी देना होगा। यानी किसानों के ₹56,000 बच रहे हैं, जिसे वे दूसरी जगह पर इस्तेमाल कर पाएंगे। ट्रैक्टर के अलावा किसानों को खेती के अन्य कृषि उपकरण जैसे कटाई मशीन, ट्रैकिंग मशीन, चारा काटने की मशीन, खाद डालने की मशीन आदि भी अब पहले से कम दामों में मिलेंगे।
कब से लागू होगी नई जीएसटी दर?
किसान भाइयों, अगर आप दिवाली पर नया ट्रैक्टर लेने की सोच रहे हैं तो बता दें कि 22 सितंबर 2025 से जीएसटी की नई दरें लागू होंगी। इससे किसान आगे चलकर जीएसटी दर की कटौती का पूरा फायदा उठा पाएंगे। इस तरह जो किसान थोड़े पैसों की कमी के कारण कृषि यंत्र नहीं खरीद पा रहे थे, उनके लिए यह सुनहरा मौका है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद