किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, सरकार उन्हें हर संभव मदद करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों को गले लगाया, ढांढस बंधाया और सहायता राशि देने का आश्वासन दिया।
खेतों में पहुँचे मुख्यमंत्री, किसानों को दिया साहस
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रतलाम जिले की सैलाना तहसील के ग्राम करिया पहुँचे, जहाँ अतिवृष्टि और पीला मोजेक रोग से फसलों को नुकसान पहुँचा है। उन्होंने खेतों का निरीक्षण किया और सोयाबीन की फसल को देखा।
मुख्यमंत्री ने किसान मनोहरलाल मालवीय और राधेश्याम पाटीदार से मुलाकात की, उन्हें गले लगाया और आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ खड़ी है और हर संभव मदद देने का प्रयास करेगी।
किसान रहें चिंता मुक्त, सरकार खड़ी है साथ
मुख्यमंत्री ने किसान राधेश्याम पाटीदार और अन्य किसानों से कहा कि खेतों का सर्वे पारदर्शी तरीके से किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय बोली में किसानों से कहा, “हम आपका साथ में हैं, चिंता मत करजो।” इससे किसानों को अपनापन और भरोसा महसूस हुआ। मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर को निर्देश दिए कि तत्काल सर्वे की प्रक्रिया शुरू की जाए, ताकि समय पर किसानों को लाभ मिल सके।
किसान चौपाल में किया संवाद
फसल का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री किसान चौपाल में शामिल हुए और ग्रामीण किसानों से सीधा संवाद किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और राज्य सरकार की सहायता राशि से लाखों किसानों को लाभ मिल रहा है। किसानों को मुआवजा भी दिया जा रहा है। साथ ही, तीस लाख किसानों को सोलर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे बिजली बिल की समस्या खत्म होगी और वे समय पर सिंचाई कर सकेंगे।
सरकार ने निराश्रित गायों से फसलों को बचाने के लिए गौशालाओं का निर्माण भी कराया है। इस प्रकार, सरकार किसानों को सुविधाएँ देने और संकट की घड़ी में उनका साथ देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद