किसानों को मंडी तक पहुंचाने के लिए अब खराब रास्तों से नहीं गुजरना पड़ेगा। मुख्यमंत्री बलिराजा शेत-पांदन रस्ता योजना से पक्की सड़क बनाई जाएगी।
किसानों को मिलेगी पक्की सड़क की सुविधा
एक अच्छी फसल तैयार करने के बाद किसानों को उसे समय पर और सुरक्षित तरीके से मंडी तक पहुंचाना पड़ता है, जिसके लिए उन्हें एक अच्छे रास्ते की जरूरत होती है। लेकिन आज भी कुछ ऐसे किसान हैं जिन्हें खराब रास्तों के कारण मंडी तक पहुंचने में दिक्कत आती है। इसी वजह से राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है कि किसानों को जल्द से जल्द पक्की सड़क उपलब्ध कराई जाए, ताकि मशीनों से जल्दी-जल्दी सड़क का निर्माण हो सके। आईए जानते हैं, यह योजना क्या है।
मुख्यमंत्री बलिराजा शेत-पांदन रस्ता योजना
महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बलिराजा शेत-पांदन रस्ता योजना शुरू की गई है, जिसके तहत ग्रामीण इलाकों में ऐसी पक्की सड़क बनाई जाएगी जो खेत तक आसानी से पहुंच सके और हर मौसम में चलने योग्य हो। इस सड़क पर मोटर वाहन भी आराम से चल सकेंगे, जिससे किसान अपना अनाज सुरक्षित तरीके से मंडी तक पहुंचा पाएंगे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों तक बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराना है।

सड़क मशीनों के द्वारा बनाई जाएगी
मिली जानकारी के अनुसार, यह सड़क मशीनों के द्वारा बनाई जाएगी। यानी मनरेगा योजना की तरह मजदूरों से अत्यधिक काम नहीं लिया जाएगा। मशीनों से काम होने के कारण सड़क निर्माण तेजी से पूरा होगा और खेत तथा गांव के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इससे किसी भी उपज को सुरक्षित और जल्दी परिवहन कर मंडी तक पहुंचाया जा सकेगा।
सड़कों के किनारों पर होगा वृक्षारोपण
बताया जा रहा है कि पहले चरण में 50,000 किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके अंतर्गत सड़क के दोनों तरफ वृक्षारोपण किया जाएगा। साथ ही पहले नक्शा तैयार किया जाएगा और गांव में चिन्हित सड़क पर जो भी अतिक्रमण होगा, उसे हटाया जाएगा। इसके बाद 25 किलोमीटर तक की सड़क के लिए क्लस्टर आधारित टेंडरिंग के जरिए समर्पित फंड उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे काम तेजी से पूरा हो सके।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद










