किसान सिर्फ 54 रुपए में जिप्सम खरीद सकते हैं, जिससे मिट्टी की संरचना में सुधार होगा, जल निकासी व्यवस्था अच्छी होगी-
मिट्टी में जिप्सम डालने के फायदे
किसानों के खेत की मिट्टी का उपजाऊ होना बहुत जरूरी है, अगर मिट्टी में सभी तरह के पोषक तत्व होंगे, तभी किसानों को अच्छा उत्पादन मिलेगा, जिसमें अगर किसान खेत की मिट्टी में जिप्सम डालेंगे, तो कैल्शियम और सल्फर की पूर्ति होगी, इससे मिट्टी की संरचना में सुधार होता है, जल निकासी बेहतर होती है, यानी बारिश के मौसम में खेत में पानी नहीं रुकेगा, मिट्टी का पीएच लेवल नियंत्रित रहता है और पौधे अच्छे से बढ़ते हैं, जिससे किसानों को एक तरह से ज्यादा उत्पादन मिलेगा, फसल की गुणवत्ता भी बेहतर होगी

जिप्सम पर सब्सिडी
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा जिप्सम पर सब्सिडी दी जा रही है। जिसमें किसानों को 75% सब्सिडी का लाभ मिल रहा है, यहां किसानों को सिर्फ 25% ही खर्च करना होगा, इस योजना के तहत एक किसान 12 बैग तक खरीद सकता है यानी 6 क्विंटल तक जिप्सम सब्सिडी पर खरीद सकता है। जिप्सम के एक बैग की कीमत की बात करें तो किसानों को इसकी कीमत सिर्फ ₹54 पड़ेगी क्योंकि 75% सब्सिडी दी जा रही है, जिसके बाद 216 रुपये की कीमत घटकर सिर्फ 54 रुपये रह जाती है।
कैसे मिलेगा लाभ
उत्तर प्रदेश में अगर कोई भी किसान जिप्सम पर सब्सिडी लेना चाहता है तो वह कृषि विभाग https://agriculture.up.gov.in/ के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर सब्सिडी पा सकता है। सरकार भी जानती है कि जिप्सम किसानों के लिए फायदेमंद है, इसलिए लागत कम करने के लिए सब्सिडी दी जा रही है।
खेत में जिप्सम डालने के लिए सबसे पहले गहरी जुताई करें और खेत को समतल करें और फिर खेत पर जिप्सम छिड़कें। इसे हर जगह बराबर मात्रा में छिड़कें और फिर अंत में हल्की जुताई करें ताकि यह मिट्टी में अच्छी तरह मिल जाए।