किसानों के संकट की घड़ी में मुख्यमंत्री उनके साथ हैं। प्रति एकड़ ₹20,000 देने का ऐलान किया गया है। साथ ही नई योजना शुरू की गई है। पशुओं के लिए भी मदद की जाएगी-
किसानों को प्रति एकड़ 20 हजार रु मुआवजा मिलेगा
देश के कई राज्यों में बाढ़ के हालात हैं और मुख्यमंत्री प्रदेश के किसानों को मुआवजा देने में जुटे हुए हैं। आज हम बात कर रहे हैं पंजाब की। बता दें कि पंजाब में जिन किसानों को बाढ़ से नुकसान हुआ है, उन्हें सरकार ₹20,000 प्रति एकड़ मुआवजा देगी। बताया जा रहा है कि यह अन्य राज्यों से मिलने वाले मुआवजे से कहीं ज्यादा है। इसकी वजह यही है कि पंजाब के किसानों को बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की एक बैठक हुई, जिसमें किसानों के लिए कई बड़े फैसले लिए गए। इसमें बताया गया कि पंजाब के जिन किसानों की फसल बाढ़ के कारण खराब हुई है, उन्हें ₹20,000 प्रति एकड़ मुआवजा मिलेगा।
जिसका खेत उसकी रेत योजना
पंजाब में किसानों के लिए “जिसका खेत, उसकी रेत” योजना शुरू की गई है। जिन किसानों के खेतों में बाढ़ का पानी भर गया है और रेत जमा हो गई है, तो वे किसान इस रेत को बेच सकते हैं या खुद इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी अनुमति मंत्रिमंडल द्वारा दी गई है। इससे किसानों की आर्थिक मदद होगी।
कृषि ऋण की समय सीमा बढ़ी
खेती के लिए जिन किसानों ने बैंकों से कृषि ऋण लिया है, उन्हें राहत मिली है। पंजाब के किसानों को 6 महीने तक कृषि ऋण की किस्त नहीं देनी पड़ेगी, क्योंकि ऋण चुकाने की समय सीमा 6 महीने तक बढ़ा दी गई है। इस पर कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं जोड़ा जाएगा।
मवेशियों के नुकसान पर मिलेगी आर्थिक मदद
पंजाब में जिन पशुपालकों को नुकसान हुआ है, जैसे बकरी, मुर्गी पालक आदि, उन्हें भी सरकार सहायता प्रदान करेगी। इस संकट की घड़ी में सरकार किसानों, पशुपालकों और अन्य लोगों के साथ है। जिस तरीके से संभव होगा, उनकी मदद की जाएगी।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद