11 अगस्त को किसानों को मिलेगी फसल बीमा क्लेम की राशि, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रहेंगे मुख्य अतिथि, जानिए पूरी खबर

11 अगस्त को जिले में किसानों को फसल बीमा क्लेम की राशि मिलेगी। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि और मुख्यमंत्री अध्यक्ष रहेंगे।

किसानों को मिलेगी फसल बीमा क्लेम की राशि

प्राकृतिक आपदा के कारण कई किसानों की फसलें बर्बाद हो जाती हैं। यदि किसान फसल बीमा योजना का लाभ लेते हैं, तो उन्हें मुआवजा मिल जाता है। फसल नुकसान होने के बाद नज़दीकी फसल बीमा केंद्र, कृषि विभाग या फिर बीमा हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देनी पड़ती है। यह सूचना 48 से 72 घंटे के भीतर देना अनिवार्य है, तभी योजना का लाभ मिलता है। जिसमें कल फसल बीमा क्लेम की राशि अब किसानों को मिलने जा रही है।

11 अगस्त को मिलेगा किसानों को लाभ

आज 10 अगस्त है और कल 11 अगस्त को किसानों को मिलेगी फसल बीमा क्लेम की राशि। यहां हम बात कर रहे हैं राजस्थान के झुंझुनू जिले की, जहां कल फसल बीमा क्लेम वितरण कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे और इसकी अध्यक्षता करेंगे।

यह भी पढ़े- किसानों के लिए बोनस से कम नहीं यह फसल, आधा बीघा से मिलता है 5 क्विंटल उत्पादन, 1 महीने के भीतर होंगे मालामाल

किसानों के लिए होगी पूरी व्यवस्था

इस आयोजन में किसानों के लिए सशक्त व्यवस्था की जाएगी। किसानों के बैठने और पेयजल की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही चिकित्सा सुविधा की भी व्यवस्था रहेगी। दरअसल, 8 अगस्त को ही बंद कृषि भवन में जिला कलेक्टर और विभाग के अधिकारियों द्वारा इस समारोह के बारे में चर्चा हो चुकी है। इसमें प्रमुख शासन सचिव द्वारा अधिकारियों को प्रगति की समीक्षा और आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। नोडल अधिकारियों को भी क्षेत्र में संपर्क व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं। जिससे किसानों को उचित सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़े- यह 5 सब्जियां अगस्त में देंगी 99% मुनाफा, सिर्फ 45 दिन में शुरू होगा उत्पादन, एक एकड़ से कमाएं ₹1 से ₹2 लाख तक

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment