दिवाली से पहले प्रदेश के किसानों को मिली बड़ी राहत की खबर। सरकार से मिलेगी वित्तीय सहायता, नुकसान की होगी भरपाई।
किसानों को प्रति हेक्टेयर ₹10,000 देगी सरकार
खरीफ फसल की कटाई के बाद अब किसान रबी फसलों की बुवाई करेंगे, और इस बीच किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। महाराष्ट्र में कई किसान हाल ही में बाढ़ से प्रभावित हुए थे। ऐसे किसानों को अब सरकार की ओर से राहत मिलेगी। सरकार ने त्योहार से पहले किसानों को राहत राशि देने की घोषणा की है, जिसके अंतर्गत महाराष्ट्र के किसानों को रबी फसल के लिए प्रति हेक्टेयर ₹10,000 की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी।
जैसा कि मध्य महाराष्ट्र के कई किसानों के लिए सरकार ने ₹31,628 करोड़ की सहायता योजना की घोषणा की है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किसानों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

मुआवजा, नया घर और नुकसान की भरपाई
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किसानों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके अंतर्गत फसल नुकसान के लिए किसानों को ₹6,175 करोड़ की राशि दी जाएगी। हर किसान को ₹17,000 तक फसल बीमा की राशि मिलेगी। बाढ़ प्रभावित किसानों को ₹32,000 करोड़ की राहत राशि दी जाएगी। इस तरह, कुल ₹18,000 करोड़ से अधिक का फसल बीमा पैकेज बांटा जाएगा, जिससे किसानों को तुरंत राहत मिल सकेगी।
इसके अलावा, सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किसानों को नया घर दिलाने का भी ऐलान किया है। वहीं जिन दुकानदारों को नुकसान हुआ है, उन्हें ₹50,000 की सहायता राशि दी जाएगी, जिससे उनका नुकसान भी कुछ हद तक कम हो सके।
दिवाली से पहले मिलेगा पैसा
बाढ़ प्रभावितों का दिवाली का त्योहार भी रोशनी से भरा हो, उनके चेहरे पर मुस्कान लौटे, इसके लिए सरकार प्रयासरत है। सरकार की ओर से यह घोषणा की गई है कि किसानों को दिवाली से पहले ही वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा की गई है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर किसानों की मदद करेंगे, ताकि उन्हें समय पर राहत मिल सके।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद










