किसानों के बैंक खाते में सीधे 6 हजार रु ट्रांसफर किए जाएंगे, इस योजना में किसानों का नाम जोड़ा जा रहा है, जानिए कैसे मिलेगी आर्थिक मदद

अगर किसान खेती के लिए सरकार से आर्थिक मदद लेना चाहते हैं तो आइए इस बात की जानकारी देते हैं कि ₹6000 देने वाली इस योजना का लाभ कैसे मिलेगा-

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की एक लाभकारी योजना है। इस योजना के तहत देश के किसानों को हर साल ₹6000 की आर्थिक मदद मिलती है। यह पैसा सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है, जो हर साल तीन किस्तों में दिया जाता है। अब तक किसानों को 19 किस्तें मिल चुकी हैं जिसमें कुछ जगहों पर फिर से नाम जोड़ा जा रहा है। तो जिन किसानों को अभी तक पीएम किसान का लाभ नहीं मिल रहा है, वे अपना नाम जुड़वा सकते हैं।

ये दस्तावेज जमा कराने होंगे

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को अपना पहचान पत्र, जमीन से जुड़े कागजात और बैंक खाते की जानकारी देनी होगी। जिसमें किसानों को ई-केवाईसी का काम पूरा कराना होगा, अगर ईकेवाईसी नहीं हुआ तो किसानों को पैसे नहीं मिलते हैं। कई किसान ऐसे हैं जिन्हें अभी भी पैसे नहीं मिल रहे हैं, जिसका एक कारण यह भी है। इसके अलावा भू-वेरिफिकेशन भी कराना होगा। परिवार के एक सदस्य को लाभ मिलता है जिसके नाम पर खेती योग्य जमीन है।

यह भी पढ़े- किसान के खेत के चारों तरफ होगी तारबंदी, सिर्फ 20% अंशदान करना होगा, जानिए क्या है तारबंदी योजना, जिसका लाभ अब किसानों को मिलेगा

कहां करें आवेदन

पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को आवेदन करना होगा जिसके लिए किसानों के पास कई विकल्प हैं जैसे वे नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जा सकते हैं या फिर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर खुद भी आवेदन कर सकते हैं। यहां किसानों को सही जानकारी जमा करानी होगी। अगर वे फॉर्म भरने में गलती करते हैं तो भी उन्हें पैसे नहीं मिलते हैं।

यह भी पढ़े- किसानों को खाद के लिए प्रति हेक्टेयर 2 हजार रु दे रही है सरकार, बस पूरी करनी होगी ये शर्त

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment