इसइस सब्जी की उन्नत खेती से किसानों की होगी जमकर कमाई, कम पानी मेहनत और लागत में होगा बंपर मुनाफा समेत जबरदस्त उत्पादन, जाने कौन-सी सब्जी है ।
इस सब्जी की खेती से होगी जमकर कमाई
इस सब्जी की खेती किसनों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है क्योकि इस सब्जी की खेती में कम पानी, कम मेहनत और कम लागत लगती है जिससे किसानों को बहुत जबरदस्त मुनाफा होता है आप इस सब्जी की खेती से बहुत शानदार कमाई कर सकते है ये सब्जी बाजार में बहुत ज्यादा मात्रा में बिकती है इस सब्जी का स्वाद भी अच्छा होता है जिससे लोग इसको बाजार से काफी ज्यादा खरीदते है। हम बात कर रहे है ग्वार फली की खेती की ग्वार फली सब्जी की खेती बहुत लाभ की साबित होती है तो चलिए जानते है ग्वार फली की खेती कैसे की जाती है।
कैसे करें खेती
इस सब्जी की खेती से बहुत लाभ मिलता है अगर आप इस सब्जी की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जिससे आपको इसकी खेती में कोई परेशानी नहीं होगी। ग्वार फली की खेती के लिए खेत को एक बार आड़ा और तिरछा जोतकर मिट्टी में गोबर की खाद मिलनी चाहिए। ग्वार की बुवाई के लिए बीज को गोबर और गौमूत्र के घोल में मिलाकर छाया में सुखा लें और फिर 24 घंटे के बाद बुवाई करें। ऐसा करने से कभी भी फसल में कीड़ा नहीं लगता है और उत्पादन बहुत बढ़िया होता है। इसकी खेती के लिए अच्छी जल निकास वाली बलुई दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है। इसकी बुवाई कतारों में करनी चाहिए कतार से कतार की दूरी 40-45 सेमी और पौधों से पौधों की दूरी 10-15 सेमी रखनी चाहिए। ग्वार फली की फसल 90 से 120 दिनों में तैयार हो जाती है।
कितना होगा मुनाफा
इस सब्जी की खेती से बहुत अच्छी कमाई की जा सकती है क्योकि ये सब्जी बाजार में बहुत बिकती है शादी पार्टी जैसे कई फंक्शन में मिक्स वेज सब्जी को बनाने में इस सब्जी का भी उपयोग होता है जिससे इसकी बिक्री बहुत होती है। ग्वार फली की खेती एक एकड़ में करने से करीब 150 से 160 क्विंटल तक फली उत्पादन हो सकता है। आप इसकी खेती से 2 से 3 लाख रूपए का शुद्ध मुनाफा कमा सकते है।
कितनी आएगी लागत
अगर आप इस सब्जी की खेती करते है तो आपको इसकी खेती में बहुत कम लागत आएगी। गावर फली की खेती में एक एकड़ में करने के लिए करीब 6 से 8 हजार रूपए तक की लागत आ सकती है। क्योकि इसकी खेती में बीज, खाद, जुताई, मजदूरों की मजदूरी जैसी चीजों का खर्चा होता है।