दिमाग लगाओ तो इस किसान के जैसा, 2 एकड़ से बनाएं 10 लाख रुपए, अभी और भी होगी कमाई, जानिए किसान का धांसू आइडिया

अगर आप भी बागवानी करना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं एक ऐसे ही किसान की सफलता की कहानी जो की दो एकड़ से 10 लाख अभी तक कमा चुके है-

किसान का परिचय

हमारे देश में कई ऐसे किसान है जो अपने साथ-साथ अपने गांव शहर का नाम भी रोशन कर रहे हैं। खेती से होने वाले आमदनी से अन्य किसानों को प्रेरित कर रहे हैं। जैसे कि आज के जो हमारे सफल किसान है उनका नाम है कृष्णांत मांडवे, जो की सांगली जिला के रहने वाले हैं, और पपीता की खेती से 2 एकड़ 10 लाख कमा चुके हैं। उनका कहना है कि कुछ महीने और भी तुड़ाई जारी रहेगी। जिससे और उत्पादन होगा, कमाई भी अधिक होगी।

लेकिन पपीता की खेती उन्होंने साधारण विधि से नहीं की है, चलिए आपको बताते हैं उनके खेती का तरीका। जिससे अन्य किसान भी अधिक उत्पादन प्राप्त कर सके।

किसान की सूझबूझ से मिली सफलता

किसानों को अगर खेती से मुनाफा नहीं हो रहा है, वह अपनी आय में वृद्धि करना चाहते हैं तो उन्हें खेती के तरीके, फसल आदि में बदलाव करना होगा। जैसे कि एक कृष्णांत जी का कहना है कि बाजार की डिमांड को देखते हुए उन्होंने पपीता की खेती शुरू की, पहले वह गन्ना की खेती किया करते थे। जिसमें अधिक फायदा नहीं हुआ, तो उन्होंने पपीता की खेती शुरू की और जुलाई 2023 से ही वह दो एकड़ की जमीन में पपीता की खेती कर रहे हैं। जिसमें उन्होंने पपीता की 15 नंबर वैरायटी का चयन किया है। इसके पेड़ ऊंचे लंबे हैं और बढ़िया उत्पादन भी मिल रहा है।

इसके लिए मेहनत भी कर रहे हैं। अच्छा गुणवत्ता वाला फल लेने के लिए उन्होंने गोबर की खाद, रासायनिक खाद और मुर्गी खाद का भी इस्तेमाल किया है। जो की मिट्टी को उपजाऊ बनाती है और पौधे को पूरा पोषण मिलता है। इसके अलावा उन्होंने रोपाई भी सही विधि से की है। 4.5 फुट की दूरी में पंक्ति बनाई है। 9 बाय 5 फुट की दूरी पर पौधे लगाए हैं। पानी की बचत करने के लिए ड्रिप से सिंचाई करते हैं। रोग बीमारी का ध्यान रखते हैं। समय पर कीटनाशक का छिड़काव करते हैं, और खाद की आवश्यकता को देखते हुए खाद भी डालते हैं।

इसके अलावा उन्होंने स्टीकर ट्रैप का भी इस्तेमाल इस खेती में किया हुआ है। रोपाई के करीब 60 दिन बाद उन्होंने बेसल डोज दिया है, पौधे में मिट्टी को चढ़ाया है। उनकी फसल 8 महीने में तैयार हो गई और फिर तुड़ाई शुरू हो गई। अब तक उन्होंने लगभग 22 तुड़ाई कर ली है। जिससे करीब 100 टन उत्पादन मिला है। लेकिन आगे चलकर यह उत्पादन बढ़ेगा। क्योंकि अभी भी तुड़ाई जारी है। चलिए जानते हैं खेती में आने वाली लागत और मुनाफा के बारे में।

यह भी पढ़े- मजदूरी छोड़ शुरू की खेती, सालाना 3 फसलों से 60 लाख का टर्नओवर ले रही महिला किसान, जानिए सफलता की कहानी

लागत और मुनाफा यहां जाने

अगर आप भी पपीते की खेती का मन बना रहा है, तो बता दे की सबसे पहले तो आपको अपने बाजार मंडी आदि की जानकारी लेनी चाहिए। वहां पर पपीते की डिमांड कैसी है, कितनी कीमत मिल रही है, कौन सी वेराइटी लगानी चाहिए। उसके बाद लागत की बात करें तो कृष्णांत जी का कहना है कि दो एकड़ में ढाई लाख रुपए की लागत आई है और मुनाफा अभी तक लगभग 10 लाख का हो चुका है। लेकिन आगे 50 टन और उत्पादन मिल सकता है। जिससे कमाई अधिक भी हो सकती है।

पपीता की कीमत की बात करें तो उनके मंडी में उन्हें कभी कम तो कभी ज्यादा कीमत मिली है, जिसमें ₹4 से लेकर ₹28 तक प्रति किलो पपीते की कीमत मिली है। इस तरह किसान ने सूझबूझ के साथ बड़ी मेहनत से पपीते की खेती की और उससे अच्छा फल भी मिला।

यह भी पढ़े- Farmer Success Story: ₹10 के पौधे से सालाना 20 लाख रुपए कमा रहा किसान, जिनकी देखा-देखी में 100 से अधिक किसानों ने लगा दी यह फसल

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment