इस लेख में आपको एक ऐसे किसान की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं जो कि बंजर जमीन से तगड़ी कमाई कर रहे हैं-
किसान की सफलता की कहानी
देश में कई ऐसे किसान है जो खेती के तरीके को बदलकर ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं। पुरानी परंपराओं को छोड़कर आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसमें आज हम आपको एक ऐसे ही किसान की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं जो बंजर जमीन में भी अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं भेड़री गांव के रहने वाले किसान कृष्ण कुमार सिंह की जो की बंजर जमीन में खेती करके एक सीजन से 4 से 5 लाख रुपए की आमदनी ले रहे हैं तो चलिए जानते हैं वह कौन सी फसल कितने बीघे की जमीन में लगाते हैं।
बंजर जमीन में लगाते हैं यह फसल
किसान ऐसी जमीन में खेती करते हैं जो की उपजाऊ नहीं बल्कि बंजर मानी जाती है, और इस जमीन में वह कई तरह की फसल लगाते हैं। पारंपरिक फसलों के साथ-साथ सब्जी की खेती भी करते हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि मुख्य तौर पर 3.50 बीघा की जमीन में खीरा की खेती करते हैं। जिससे एक सीजन में ही 5 लाख तक का मुनाफा पहुंच जाता है। खीरा के अलावा की टमाटर और कद्दू जैसी सब्जियों की भी खेती करते हैं। इसके अलावा पारंपरिक फसले भी लगाते हैं जिससे उन्हें कुछ खरीदना नहीं पड़ता है, बल्कि बेचकर कमाई करते हैं।

बरसात में होती है किसान को दिक्कत
खीरा की डिमांड गर्मी में भारी रहती है, और सेहत के लिए फायदेमंद खीरा गर्मियों में ज्यादा बिकता है। ऐसे में किसान को ज्यादा मुनाफा गर्मी में होता है। लेकिन जैसे ही बरसात शुरू होती है बरसात के कारण फसल बर्बाद हो जाती है। जिससे खीरे में कीड़े लगने लगते हैं और पानी के कारण उत्पादन नहीं मिलता। जिससे किसान की कमाई खीरा से नहीं होती है। इस तरह से किसान मेहनत के साथ अच्छी कमाई कर रहे हैं। बाजार की डिमांड का ध्यान रख रहे हैं, सीजन में किस चीज की डिमांड रहती है, इसके बारे में ध्यान रखकर खेती करते हैं।
किसान अगर मौसम की मार से बचना चाहते हैं, बरसात से फसल बचाना चाहते हैं, तो पॉलीहाउस में खेती कर सकते हैं। लेकिन इसमें 20 लाख से अधिक का खर्च बैठता है। लेकिन किसान सब्सिडी लेकर इस लागत को आधी से भी कम कर सकते हैं।