Farmer’s success story: धान-गेहूं नहीं इस फसल से किसान को प्रति सीजन 8 लाख रु हो रहा मुनाफा, लागत आती है महज कुछ हजार रु

On: Monday, July 7, 2025 1:00 PM
Farmer's success story

अगर पारंपरिक फसलों की खेती छोड़कर कुछ नया करना चाहते हैं तो चलिए हमेशा बाजार में डिमांड रहने वाली चीज की जानकारी देते हैं, जिससे किसान भाई आठ लाख तक का मुनाफा ले रहे हैं-

किसान की सफलता की कहानी

कई ऐसे किसान है जो कि अधिक जमीन में ज्यादा खर्चा लगाते हैं, फिर भी आमदनी अच्छी नहीं हो पाती है। लेकिन कुछ किसान कम जमीन में कम खर्चे में ज्यादा मुनाफा कमा रहे है, और अन्य किसानों के लिए प्रेरणा बन रहे हैं। जैसे कि आज बात कर रहे हैं रायबरेली के किसान राजकुमार की जो की पारंपरिक फसल जैसे कि धान-गेहूं आदि की खेती नहीं करते हैं, दूसरी फसल लगाते हैं और इससे उन्हें प्रति सीजन 8 लाख तक का मुनाफा हो जाता है, तो चलिए बताते हैं कैसे।

इस फसल की खेती में मिला मुनाफा

दरअसल, किसान केला की खेती करते हैं। फलों की खेती में उन्हें मुनाफा हो रहा है। केला सेहत के लिए फायदेमंद होता है। इसलिए बाजार में हर सीजन में डिमांड में रहता है। अगर बढ़िया गुणवत्ता वाला केला निकल आता है तो किसान को अच्छी आमदनी हो जाती है। वह बताते हैं कि 3 एकड़ की जमीन में वह केला की खेती कर रहे हैं। जिसमें उन्हें अच्छा तजुर्बा है। वैरायटी की बात करें तो वह जी9 वैरायटी लगाते हैं। जिससे बढ़िया उन्नत किस्म का केला मिलता है।

इसके अलावा खेती वह आधुनिक तरीके से करते हैं। स्प्रिंकलर विधि से सिंचाई करते हैं। जिससे पानी की बचत होती है। केला की जी9 प्रजाति के पौधे 8 फीट तक लंबे हो सकते हैं, और एक पौधे में 25 से 35 किलो तक फल लगता है। दोमट मिट्टी में इसकी खेती कर सकते हैं।

यह भी पढ़े-Farming Subsidy: किसानों को हल्दी लगाने के लिए 20 हजार रु दे रही सरकार, हल्दी की बंपर डिमांड से होंगे अमीर, जानिए कहां करें आवेदन

लागत कितनी आती है

किसान अगर कम खर्चे में ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो बता दे कि किसान राजकुमार केला की खेती 30 से 40000 लगाकर करते हैं, और मुनाफा 7 से 8 लाख रुपए तक लेते हैं। लेकिन इसके लिए उनके पास बाजार है, प्रयागराज, कानपुर जैसी बड़ी मंडियों में वह केले की बिक्री करते हैं, जिससे अच्छी कीमत मिलती है।

अगर केले की खेती करना चाहते हैं तो अपने क्षेत्र की जलवायु का ध्यान रखें, तथा मंडी भाव और कौन सी वेराइटी अच्छी रहेगी। इसका भी ध्यान रखें, केले की खेती करने वाले किसानों से मिले।

यह भी पढ़े-किसानों को ₹1 में मिल रहे है उन्नत पौधे, उत्पादन देंगे भर-भर के, जानिए कहां करें संपर्क

Leave a Comment