गेहूं की खेती करते समय किसान रखें इन बातों का खास ध्यान। गेहूं की फसल की हर तरफ बुवाई की जा चुकी है अब ऐसे में फसलों में सिंचाई का सीजन चल रहा है। किसानों को गेहूं की फसल से लेकर कटाई तक कई बातों का खास ध्यान रखना होता है ताकि फसल अच्छी ग्रोथ करें और साथ ही अच्छा उत्पादन प्राप्त हो सके। गेहूं की फसल किसानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण फसल होती है।
गेहूं की फसल में किसान दिन रात मेहनत करते है ताकि उसको अच्छा उत्पादन प्राप्त हो सके। इसके लिए किसानों को इन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए आइए हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
बुवाई के बाद एक महीने के अंदर करे सिंचाई
गेहूं की फसल की बुवाई करने के बाद में किसानों को इस बात का खास ध्यान रखना है कि गेहूं की बुवाई हो जाने के बाद में लगभग 1 महीने के अंदर आपको गेहूं की सिंचाई करनी होगी। यह समय गेहूं की ग्रोथ का होता है। अगर इसकी सिंचाई सही समय पर नहीं की जाए तो फसल की ग्रोथ रुक जाती है। फसल की 1 महीने के अंदर अगर सिंचाई कर दी जाए तो ऐसे में फसल अच्छे से ग्रोथ कर पाती है साथ ही भरपूर मात्रा में कल्ले आते हैं। इस प्रकार आपको गेहूं की सिंचाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
यह भी पढ़े: पत्तेदार सब्जियों में अच्छी ग्रोथ के लिए इस्तेमाल करें ये उर्वरक, होगा जबरदस्त मुनाफा
सिंचाई के बात करें यूरिया का छिड़काव
गेहूं में सिंचाई करने के बाद में आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि आपको उर्वरक का इस्तेमाल करना चाहिए। गेहूं की फसल में उर्वरक का खास महत्व होता है। अगर आप यूरिया का इस्तेमाल गेहूं के खाद में सिंचाई के बाद करते हैं तो फसल में अच्छे उत्पादन की संभावना और ज्यादा बढ़ जाती है। इसलिए गेहूं की फसल में उर्वरक का इस्तेमाल होना बहुत ज्यादा जरूरी होता है।
खरपतवार की सफाई
गेहूं की फसल में आपको खास तौर पर खरपतवार की सफाई पर ध्यान देना है क्योंकि गेहूं की फसल को खरपतवार पूरी तरह से नष्ट कर सकता है तो आपको इस बात पर गौर करना है की फसल में खरपतवार ना हो इसके लिए आपको खरपतवार हटाने के लिए फसल में खुरपी का इस्तेमाल करना चाहिए। इसकी जगह दवाई का इस्तेमाल न करें। अगर फसल में खरपतवार है तो खुरपी का इस्तेमाल करके इसको साफ कर लेना चाहिए।
नींदाई जरूर करें
गेहूं की फसल में सिंचाई होने के बाद में आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि जब जमीन थोड़ी सूख जाए तब ऐसे में आपको फसल में नींदाई कर लेनी चाहिए। फसल में नींदाई हो जाने की वजह से फसल अच्छी तरह से बढ़ती है और इससे फसल को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता है। इस प्रकार आपको गेहूं की खेती करते समय इन सभी बातों का खास ध्यान रखना होता है।
यह भी पढ़े: ₹3000 किलो बिकने वाली इस अनोखी चीज की खेती बनाएंगी आपको लखपति, जाने कैसे करनी है खेती