10 लाख से ज्यादा किसानों को निशुल्क बीज मिनी किट, 8 तरह की फसलों के बीज पर 50% अनुदान, और भरा पड़ा है खाद का भंडार -कृषि मंत्री

On: Tuesday, October 28, 2025 10:35 AM
बीजों पर 50% अनुदान

राज्य सरकार ने किसानों को रबी सीजन की खेती का खर्च घटाने तथा खाद की कमी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा है। तो आइए जानते हैं पूरी खबर।

किसानों को निशुल्क बीज मिनी किट

दरअसल, यह खबर उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की ओर से जारी की गई है, जहां पर 10 लाख से ज्यादा किसानों को निशुल्क बीज मिनी किट दिया जा रहा है। इससे खेती का खर्चा बेहद कम हो जाता है और बीज का पूरा पैसा किसान बचा पाते हैं।
आपको बता दें कि दलहन और तिलहन फसलों के बीज उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा किसानों को ऑनलाइन आवेदन लेकर लॉटरी के माध्यम से निशुल्क दिए जा रहे हैं।

इन फसलों के बीजों पर 50% अनुदान

रबी सीजन की मुख्य फसल गेहूं के बीज भी अनुदान पर दिए जा रहे हैं। कुल मिलाकर आठ तरह की फसलों और प्रजातियों के बीज पर अनुदान मिल रहा है। जिसमें गेहूं की सामान्य और डब्ल्यू वैरायटी के बीज की कीमत 4680 रुपए प्रति क्विंटल है, लेकिन उस पर 2340 रुपए का अनुदान मिल रहा है। यानी कृषक अंश राशि केवल 2340 रुपए प्रति क्विंटल है। गेहूं के अलावा बाजरा, तोरिया, सरसों/राई, चना, मसूर आदि के बीजों पर भी 50% से ज्यादा का अनुदान किसानों को मिल रहा है।

किसानों के लिए कृषि मंत्री की सलाह

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा किसानों को बीजों पर भारी अनुदान और निशुल्क बीज मिनी किट योजना चलाई जा रही है। इस योजना को किसानों तक पहुंचाने के लिए सरकार तरह-तरह से प्रचार-प्रसार कर रही है।

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए किसानों को कुछ सलाह दी है। उन्होंने कहा कि किसान बीज अनुदान योजना का पूरा फायदा उठाएं। बीज की जितनी कीमत तय है, उतनी ही कीमत चुकाएं अधिक पैसा न दें। बीज की बुवाई सही तरीके से करें और पक्षियों व अन्य जीवों से बीज को बचाएं ताकि अधिक से अधिक मात्रा में अंकुरण हो सके और किसानों को बेहतर लाभ मिले।

इसके अलावा, उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में डीएपी, एसएसपी, एमओपी, पोटाश इत्यादि खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, जिससे किसानों को खाद की चिंता करने की जरूरत नहीं है। किसानों को बीज किसान कल्याण केंद्र और उत्तर प्रदेश कृषि विभाग के बीज गोदामों के माध्यम से 50% सब्सिडी के साथ दिया जा रहा है।

यह भी पढ़े- बीज भी सरकार दे रही, खरीददार भी तय, अब किसान बनेंगे मशरूम के बादशाह, जानिये राज्य सरकार का प्लान