MP के 8.8 लाख किसानों के खाते में 653.34 करोड़ रुपए की क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा दिया गया है, जिसमें 13 जिलों के किसानों को लाभ मिला है।
मुख्यमंत्री ने एक सिंगल क्लिक में भेजा पैसा
मध्य प्रदेश के किसानों को बहुत बड़ी राहत मिली है। आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास से क्षतिग्रस्त फसलों से प्रभावित किसानों के खाते में करोड़ों रुपए की राशि एक सिंगल क्लिक में ट्रांसफर की। इसमें एक-एक किसान को लाखों रुपए तक का फायदा मिला है। आपको बता दें कि 13 जिलों के किसानों को इस योजना का लाभ मिला है।
इस योजना के तहत 8.8 लाख किसानों के खाते में ₹653.34 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि भेजी गई है। जिन किसानों की फसलें भारी बारिश के कारण खराब हुई थीं, या जो फसलें येलो मोजैक वायरस से प्रभावित हुई थीं, उन्हें यह मुआवजा दिया गया है।
एक किसान के खाते में आए ₹3.6 लाख
कई किसानों के खाते में ₹1 लाख से ज्यादा की राशि आई है। इनमें से एक हैं बुरहानपुर जिले के किसान, जो केला की खेती करते थे। उनके खाते में ₹3.6 लाख रुपए आए हैं, क्योंकि उनकी फसल पूरी तरह खराब हो गई थी।
इसके अलावा अन्य 3,554 गांवों के किसानों को भी लाभ मिला है, जिनकी 6 लाख 52 हजार 865 हेक्टेयर फसलें खराब हुई थीं। बताया गया है कि रतलाम जिले में ₹171 करोड़ के मुआवजे का आवंटन हुआ है, वहीं नीमच जिले में ₹119 करोड़ की राशि वितरित की गई है। इस तरह किसानों को हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई में सरकार की तरफ से बड़ा सहयोग मिला है।

फसल कटने से पहले ही किसानों के खाते में पहुंचा पैसा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों से वीडियो कॉल के जरिए बात की और उन्हें बधाई दी। इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत की और पूछा कि उन्हें कितनी राशि प्राप्त हुई है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार किसानों के साथ पूरी तरह खड़ी है।
उन्होंने यह भी बताया कि फसल कटने से पहले ही किसानों के खाते में मुआवजे की राशि पहुंच गई है। अभी न तो फसल कटी है, और न ही मंडी तक पहुंची है, लेकिन सरकार ने पहले ही किसानों को राहत दे दी है। आगे भी सरकार इसी तरह किसानों का सहयोग करती रहेगी।
यह भी पढ़े- MSP में बढ़ोतरी, किसानों को 6 फसलों की मिलेगी अधिक कीमत, जानिए रबी विपणन सत्र 2026-27 की नई MSP

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद