धान ही नहीं, मक्का, दलहन और तिलहन फसलों के किसान भी होंगे मालामाल, राज्य सरकार ने बढ़ाया योजना का दायरा

धान के अलावा मक्का, दलहन और तिलहन फसलों की खेती करने वाले किसान भी अब इस योजना से जुड़ सकेंगे और अपनी आमदनी में वृद्धि कर सकेंगे-

मक्का, दलहन और तिलहन के किसानों के लिए अच्छी खबर

खरीफ सीजन में किसान भाई विभिन्न प्रकार की फसलों की खेती कर सकते हैं। जिसमें कुछ किसान धान, तो कुछ किसान मक्का, दलहन और तिलहन फसल लगाते हैं। जिसमें धान की खेती में अधिक पानी की जरूरत पड़ती है, अन्य फसलों के मुकाबले। वही मक्का और अन्य दो फसलों की कीमत भी किसानों को अच्छी मिलती है। इसलिए कुछ किसान धान के बदले यह फसले चुनते हैं। तो सरकार अब इनको भी फायदा देगी, तो चलिए आपको बताते हैं धान के अलावा मक्का लगाने वाले किसानों को कैसे फायदा होगा।

राज्य सरकार ने बढ़ाया योजना का दायरा

दरअसल, यहां पर छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की बात हो रही है, यहां पर छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट बैठक द्वारा कृषक उन्नति योजना के विस्तार को मंजूरी मिल गई है। इस योजना के तहत अब दलहन, तिलहन और मक्का उत्पादक किसानों को भी योजना का फायदा मिलेगा। दरअसल, अभी तक धान के किसानों को इस योजना के तहत फायदा मिलता था। लेकिन अब इन किसानों को भी लाभ होगा।

यह भी पढ़े- जुलाई में यह 4 सब्जियां लगाएं, एक एकड़ से 3 लाख कमाएं, जाने फसल का नाम और खेती का तरीका

कैसे मिलेगा लाभ

योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को पंजीयन कराना पड़ेगा। जिसमें उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पंजीकृत किसानों को खरीफ सीजन 2024 में धान की खेती करने पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बिक्री करने का मौका मिला है। इस तरह अब खरीफ सीजन 2025 में धान के साथ-साथ दलहन, तिलहन और मक्का की खेती करने वाले किसानों को भी योजना का फायदा मिलेगा, और उचित कीमत मिलेगी। जिससे पहले से अधिक आमदनी होगा।

यह भी पढ़े- एक बीघा से 70 हजार रु कमाना है? तो झालर विधि से करें इस सब्जी की खेती, बाजार में धड़ाधड़ होगी बिक्री, कीमत मिलेगी सबसे ज्यादा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment