Farmer’s Jugaad: किसान कहेंगे वाह जबरदस्त, पाइप लपेटने का 5 सेकंड का जुगाड़, बिना मेहनत के ट्यूब समेटने का गजब औजार

On: Sunday, July 20, 2025 3:00 PM
पाइप लपेटने का जुगाड़

किसानों को अब सिंचाई वाली पाइप लपेटने में मेहनत नहीं करनी पड़ेगी, ना ही समय बर्बाद करने पड़ेंगे। 5 सेकंड में पाइप समेट कर सही तरीके से रख पाएंगे-

पाइप समेटने में मेहनत

सिंचाई के लिए कई किसान पाइप का इस्तेमाल करते हैं। जिसमें प्लास्टिक वाली ट्यूब पाइप आती है, जिसे सिंचाई करने के लिए खेत में बिछाया जाता है। फिर इसे समेट कर एक जगह पर सही तरीके से रखना पड़ता है। नहीं तो यह खराब हो जाती है, फट जाती है। इसलिए किसान को सही तरीके से इसे मोड़ कर रखना पड़ता है। लेकिन इसमें लंबा समय लगता है। एक दो व्यक्ति लगते हैं, और फिर भी अच्छे से समेट नहीं पाते हैं तो इससे मेहनत भी लगती है। तो चलिए आपको एक जुगाड़ बताते हैं जो की पाइप लपेटने का जुगाड़ है इससे कुछ ही सेकंड में पाइप समेट कर रख पाएंगे।

पाइप लपेटने का जुगाड़

नीचे लगी तस्वीर में आप पाइप लपेटने का एक शानदार जुगाड़ देख पा रहे होंगे, जो की बहुत हल्का है। इसमें पाइप को रखकर गोल-गोल हाथों से घुमाया जाता है, और पाइप एकदम सिमट जाती है। फिर आप इस पाइप को बाहर निकाल पाते हैं, जिसमें पाइप का गठ्ठा बन जाता है। फिर आप पाइप को कहीं दीवार पर टांग सकते हैं या कहीं भी रख सकते हैं। जिससे वह खराब नहीं होगी। लंबे समय तक चलेगी।

इस जुगाड़ को कई किसान घर पर बना लेते हैं जिसमें लोहे की पाइप और लकड़ी का इस्तेमाल करते हैं।

यह भी पढ़े- वर्मी कंपोस्ट बेड में केंचुए की संख्या बढ़ा देगा यह देसी टॉनिक, कमाई होगी डबल, खेत बनेगा जैविक खाद की फैक्ट्री

किसान हो रहे स्मार्ट

खेती से जुड़े काम को आसान बनाने के लिए किसान इस तरह के जुगाड़ का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आपको यह खरीदने के लिए बाजार में नहीं मिल रहा है तो यूट्यूब पर भी देख सकते हैं, इसे बनाने के लिए कई तरह के वीडियो है। जिसमें पाइप लपेटने का जुगाड़ सर्च करेंगे तो मिल जाएगा। इसे लोग लोहा, लकड़ी, साइकिल की मदद से इसे लोग बना लेते हैं। कई तरह के जुगाड़ है जिससे पाइप को लपेटा जा सकता है और उसे खराब होने से बचा पाएंगे।

यह भी पढ़े- किसानों के ऊपर हुई पैसों की बारिश, धान के किसानों को 15 हजार रु प्रति एकड़ दे रही सरकार, अन्य फसलों पर 10 हजार रु, जानिए योजना

Leave a Comment