किसानों को सिंचाई की हुई सुविधा, सोलर पंप मुफ्त में मिला, जानिए किन किसानों को किस योजना से मिली आर्थिक मदद-
किसानों को निशुल्क मिला सोलर पंप
किसानों को सरकार कई तरह से आर्थिक मदद करती है। विभिन्न प्रकार की योजनाओं से खेती किसानी में उन्हें मदद मिलती है। जिसमें आज बात कर रहे हैं सिंचाई के लिए सोलर पंप की, बरसात में बिजली की बहुत ज्यादा समस्या हो जाती है। जिसमें कई किसान इस समय सिंचाई समय पर नहीं कर पा रहे हैं। कुछ क्षेत्रों में बारिश भी अब बंद हो चुकी है। ऐसे में किसानों को सिंचाई की बहुत ज्यादा जरूरत है। जिसमें बिजली न होने से अपने नुकसान उठाना पड़ रहा है।
ऐसे में एक बड़ी अच्छी खबर आई है। लगभग 229 किसानों को मुफ्त में सोलर पंप पर दिया गया है जो कि किसानों के लिए बहुत बड़ी मदद है। अब किसान फ्री में खेत की सिंचाई कर पाएंगे। बिजली का बिल भी नहीं आएगा।
इस जिले के किसानों को हुआ फायदा
दरअसल, यहां पर राजस्थान के डूंगरपुर जिले की बात की जा रही है। जहां के किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पंप निशुल्क दिया गया है। क्योंकि यहां पर पानी की समस्या है। बिजली के उपलब्धता सही तरीके से न होने के कारण सरकार ने सोलर पंप देने का निर्णय लिया है। जिससे सोलर पंप में चार्ज होकर मोटर चलाएगा। जिसमें लघु एवं सीमांत किसानों, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की श्रेणी के किसानों को भी यह फायदा दिया है।
इस योजना के माध्यम से मिला पूरा सहयोग
अनुसूचित जनजाति वर्ग की श्रेणी के किसानों के लिए कई तरह की विशेष योजनाएं भी चलाई जाती हैं। जिसमें बात कर रहे हैं जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग की जिसमें उन्हें सुविधा का फायदा दिया गया है। दरअसल, प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महा अभियान यानी कि पीएम कुसुम योजना के तहत उद्दानिकी आयुक्तालय के द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की श्रेणी के किसानों को सोलर पंप पर दिया गया।
जिसमें इन्हें 45000 रुपए अनुदान। इसके अलावा जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग के द्वारा भी किसानों को आर्थिक सहयोग मिला। इस तरह से कुल मिलाकर उन्हें सुविधा दी गई।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद










