MP के अलावा महाराष्ट्र, उड़ीसा और तेलंगाना के किसानों से सरकार दलहन और तिलहन फसलें MSP पर खरीदेगी।
MP सहित 4 राज्यों के किसानों को मिली खुशखबरी
मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा और तेलंगाना राज्य के दलहन और तिलहन फसलों की खेती करने वाले किसानों को अब अधिक फायदा होगा। 27 अक्टूबर 2025 को राज्य के कृषि मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय वर्चुअल बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री ने प्रधानमंत्री अन्नदाता संरक्षण अभियान के तहत कृषि एवं किसान कल्याण की योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृति प्रदान की।
इस योजना के तहत चार राज्यों के किसानों से खरीफ सीजन 2025-26 में दाल और तिलहन फसलों की खरीदी की जाएगी, जिसके लिए सरकार 15,95.8 करोड़ रुपए सीधा-सीधा खर्च करेगी।

अब दलहन और तिलहन फसलें MSP पर खरीदी जाएंगी
यहां पर दलहन और तिलहन फसलों में मूंग, उड़द, सोयाबीन और अरहर की खरीदी सरकार समर्थन मूल्य (MSP) पर करेगी। इनमें सबसे ज्यादा खरीदी महाराष्ट्र राज्य से की जाएगी। यानी कि अलग-अलग राज्यों में खरीदी का लक्ष्य अलग रखा गया है। अब हर फसल के अनुसार अलग मात्रा तय की गई है। जिसमें महाराष्ट्र में मूंग की खरीदी 33,000 मीट्रिक टन, उड़द की खरीदी 3,25,600 मीट्रिक टन और सोयाबीन की खरीदी 18,50,700 मीट्रिक टन पीएस के अंतर्गत करोड़ों रुपए में की जाएगी।
दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भरता होगी
सरकार का उद्देश्य है दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भरता लाना, जिसमें यह योजना किसानों की मदद करेगी। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना था कि सरकार उड़द, अरहर और मसूर की खरीदी राज्य उत्पादन से 100% तक करेगी। इसके लिए नेफेड और एनसीएफ के माध्यम से कार्रवाई की जा रही है, जिससे देश दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा।
उपज खरीदी का सीधा फायदा किसानों तक पहुंचेगा। कृषि मंत्री ने कहा कि इस संबंध में नियमित निगरानी रखी जाएगी ताकि किसानों को इन योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके।
यह भी पढ़े- किसानों को मिला ऑफर, पराली लाओ गोबर की खाद लेकर जाओ और फ्री में उत्पादन बढ़ाओ

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद













