इजराइल तकनीकी से टमाटर की खेती करने पर खुल गई किसान की किस्मत, आज कर रहा लाखों रुपए की कमाई

इजराइल तकनीकी से टमाटर की खेती करने पर खुल गई किसान की किस्मत, आइए इस किसान की कहानी जानते है।

किसान विनय कुमार पांडे

नई तकनीकियों का इस्तेमाल करके खेती के जरिए किसान अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। आज हम आपको ऐसे ही किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने इजरायली तकनीकी का इस्तेमाल करके टमाटर की खेती से लाखों रुपए की कमाई कर ली है क्योंकि इस तकनीकी से टमाटर की दोगुनी उपज मिल रही है। यह किसान पूर्वी चंपारण जिले के पता ही प्रखंड स्थित रुपाणी गांव के रहने वाले विनय कुमार है पांडे है। आईए जानते हैं कैसे इन्होंने इस तकनीकी से मुनाफा कमाया है।

इजरायली तकनीकी से टमाटर की खेती

किसान विनय कुमार पांडे का कहना है कि पोलिनेट हाउस मैं इस्तेमाल की जाने वाली यह तकनीकी इजराइल से लाई हुई है। इन्होंने जिला उद्यान पदाधिकारी की सलाह और सहायता के जरिए इस तकनीकी को अपनाया है।

यह भी पढ़े: डीएपी खाद का इस्तेमाल कर देगा आपकी फसल बर्बाद, मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए अपनाए कुछ खास फार्मूले, पैदावार मिलेगी डबल

इस पॉलिनेट हाउस में फॉलो लगाए जाते हैं ताकि जो तापमान को नियंत्रित करने के साथ-साथ स्प्रे करने में भी मदद कर सके जिससे कि ड्रिप इरिगेशन सिस्टम की प्रॉपर व्यवस्था हो सके इससे हर पौधे तक पानी बहुत ही आसानी से पहुंचा जा सके। ताकि खेती में उपज अच्छी प्राप्त हो।

सरकार से मिलेगा 90% अनुदान

विनय कुमार पांडे का कहना है कि यह एक भारत सरकार द्वारा चलाई गई योजना है। सरकार की तरफ से इस 32 लाख के प्रोजेक्ट में लगभग 90% अनुदान मिल सकता है। इसका सेटअप करने में उनको केवल ₹300000 खर्चा आया था। उन्होंने बताया कि टमाटर लगाने में अभी तक ₹25000 का खर्चा आ चुका है और आगे दवाई और खाद पर बाकी का खर्चा आएगा।

उपज मिलती है दोगुनी

किसान ने बताया कि पारंपरिक खेती करते हैं तो फसल को तैयार होने में समय भी ज्यादा लगता है और नुकसान भी ज्यादा होता है। लेकिन पॉलिनेट हाउस में टमाटर बहुत कम समय में तैयार हो जाता है और उत्पादन भी दो गुणा देता है। इतना ही नहीं इससे मुनाफा भी ज्यादा मिलता है। इतना ही नहीं इससे फसल का फलन काल भी बढ़ता है। पारंपरिक खेती में जहां पौधा दो महीने में फल देता है वही पोलिनेट हाउस में वह तीन-चार महीने तक फलता है। इसके कारण पौधे को मौसम के मार से बचाने में बहुत सहायता प्राप्त होती है।

यह भी पढ़े: पारंपरिक खेती छोड़ किसान मछली पालन से सालाना कमा रहा ₹6 लाख का मुनाफा, दोस्त ने दी थी सलाह

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment