Farmer’s Desi Jugaad: किसान के जुगाड़ ने मचाया तहलका, 4 दिन का काम 1 घंटे में हुआ, खरपतवार का सफाया, देखें कैसे

Farmer’s Desi Jugaad: किसान का ये जुगाड़ देखकर चौंक जाएंगे, खरपतवार की समस्या से मिलेगी निजात, लागत होगी कम, काम होगा फटाफट-

किसान का देसी जुगाड़

खेती के कई ऐसे काम हैं जिनमें काफी मेहनत लगती है, जो लोग बड़े पैमाने पर खेती करते हैं, वो मजदूर लगाकर काम करवा लेते हैं, जिससे लागत बढ़ती है, जिसमें खेती में एक अहम काम खरपतवार निकालना, मिट्टी की निराई करना होता है, जिससे फसल का विकास अच्छे से होता है और उत्पादन भी ज्यादा होता है।

जिसमें अगर ज्यादा जमीन में खेती करते हैं, तो खेत की निराई करने के लिए तीन से चार दिन के लिए मजदूर रखने पड़ते हैं, लेकिन अगर इस जुगाड़ से काम करेंगे, तो चार दिन का काम 1 घंटे में पूरा हो सकता है, तो चलिए आपको दिखाते हैं खरपतवार निकालने का देसी जुगाड़।

मिनटों में खरपतवार साफ

किसान भाई ने खरपतवार निकालने का एक कमाल का जुगाड़ अपनाया है, जिससे मिट्टी की खुदाई भी हो रही है और मिट्टी भी चढ़ भी रही है पौधों पर, इसके लिए उन्होंने एक मोटर साइकिल ली है और उसके पीछे लोहे का बना एक हल जैसा औजार लगाया है और उसके ऊपर दो भारी पत्थर रखे हैं, जिससे मिट्टी खोद रहा है और खरपतवार भी निकल रहे हैं और मिट्टी भी पलट रही है, जिससे फसल को बहुत फायदा होगा।

यह भी पढ़े- Farming Subsidy: किसानों को हल्दी लगाने के लिए 20 हजार रु दे रही सरकार, हल्दी की बंपर डिमांड से होंगे अमीर, जानिए कहां करें आवेदन

ये जुगाड़ इन किसानों के लिए है असरदार

ये जुगाड़ कोई भी लोहार आसानी से बना सकता है. मोटर साइकिल के पीछे एक छोटा सा लोहे का हल लगा होता है, जिसमें नट भी लगे होते हैं और दो धारदार लोहा जमीन के अंदर चला जाता है और ऊपर रखे पत्थर भी उसमें संतुलन बनाए रखते हैं. इस जुगाड़ का इस्तेमाल वो लोग कर सकते हैं जो कतार में खेती करते हैं, जैसे अगर पौधे छोटे हैं और कतार में लगे है, तो ये जुगाड़ इस्तेमाल कर सकते है। ये छोटी फसलों के लिए अच्छा है, लेकिन फसल को एक लाइन में उगाना होगा।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: बरसात में फ्री में कटिंग से लगाएं नींबू का पेड़, इस सरल विधि से 100% लगेगी कटिंग, घर पर मिलेंगे ताजा रसीले नींबू

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment