गेहूं की खेती कर रहे किसानों को रखे इन बातों का ध्यान, वर्ना फसल खेतों में लहराने से पहले ही गल जाएगी, जाने खास टिप्स

गेहूं की खेती कर रहे किसानों को रखना होगा इन बातों का ध्यान, वरना फसल खेतों में लहलहाने से पहले ही गल जाएगी। आइए जानते है इस खेती के बारे में। पूरे देश में गेहूं की बुवाई हो चुकी है। गेहूं के एमएसपी रेट बढ़ने के बाद में लोगों में गेहूं की खेती के लिए उत्साह बढ़ चुका है।

अब ऐसे में गेहूं की खेती करते हुए किसानों को कई बातों का ध्यान रखना होगा। वरना आपकी फसल को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। आई अब हम आपको कुछ खास तथ्य बताते हैं जिसका पालन करके आपको गेहूं में इसका इस्तेमाल करना होगा।

गेहूं में सिंचाई का सही समय

गेहूं की बुवाई अगर आप करते हैं तो आपको सबसे पहले इस बात पर ध्यान देना होगा कि गेहूं में सिंचाई आपको कब-कब और किस समय पर करनी है। इसलिए आपको बता दे गेहूं की बुवाई के बाद पहली सिंचाई आपको 20 से 25 दिन के बीच में करनी होगी। वहीं दूसरी सिंचाई आपको लगभग 40 से 50 दिन के बीच में करनी होगी। तीसरी सिंचाई आपको गेहूं में लगभग 60 से 65 दिन के बाद करनी होगी जब इसकी गांठ बन रही हो।

यह भी पढ़े: नौकरी छोड़ किया बिजनेस शुरू केवल 5 दिन में मिला 17 लाख का ऑर्डर, जाने क्या है इस सफलता का राज

इसके बाद चौथी सिंचाई लगभग 80 से 85 दिन बाद जब इसमें फूल आने वाले हो तब करनी चाहिए। अब पांचवी सिंचाई की बात करें तो बाली में दाना बनने के समय आपको लगभग 100 से 105 दिन के बाद करनी होगी। इसके बाद गेहूं में छठवीं सिंचाई लगभग 115 से 120 दिन के बाद दान भरने के वक्त करनी होगी। इस प्रकार आप सही समय पर इसकी सिंचाई करते हैं तो आपको उत्पादन भी अच्छा प्राप्त होगा और गेहूं की फसल खराब भी नहीं होगी।

गेहूं की बुवाई के बाद रखें इन बातों का खास ध्यान

किसान भाइयों को गेहूं की बुवाई के बाद में कुछ बातों पर खास ध्यान देना होता है जैसे आपको बता दे गेहूं अधिक ठंड में गेहूं की वृद्धि अच्छी होती है। दिसंबर के समय में जब दिसंबर महीने का मध्य चल रहा हो कोहरे और शीतल लहर का असर दिखेगा।

जिसके बाद वह फसल के लिए अनुकूलता बनाएगा ऐसे समय में किसानों को दिसंबर और जनवरी के वक्त सिंचाई करने के समय आपको इस बात पर खास ध्यान देना होगा। अगर आप ऊपर बताई गई जानकारी के मुताबिक सही तरह से और सही समय पर सिंचाई करते हैं तो आपको पहले से ज्यादा उत्पादन प्राप्त होगा और गेहूं का दान भी मोटा होगा।

यह भी पढ़े: गेहूं की यह किस्म आपको कर देगी मालामाल, होगा इससे बम्पर उत्पादन, जाने इस नई किस्म का नाम

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद