किसान गेहूं के बीज घर बैठे मंगा सकते हैं, राष्ट्रीय बीज निगम पर GW-451 वैरायटी मिल रही है, जो कि 62 क्विंटल तक उत्पादन देती है, जानिए कीमत

On: Thursday, October 16, 2025 2:13 PM
GW-451 गेहूं के बीज

गेहूं के बीज खरीदना चाहते हैं? तो चलिए आपको बताते हैं कहां पर सस्ते दामों पर घर बैठे बीज मंगाने की सुविधा मिल रही है।

GW-451 गेहूं के बीज

GW-451 गेहूं के बीज बढ़िया वैरायटी के बीज होते हैं। इससे किसान एक हेक्टेयर में सही से 62 क्विंटल तक उत्पादन ले सकते हैं। इसमें जिंक और आयरन भरपूर मात्रा में होता है, जो कि रोटी को पौष्टिक बनाता है। इसकी रोटी की गुणवत्ता भी अच्छी होती है और सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है। यह वैरायटी ज़्यादा उपज देती है और रोग प्रतिरोधी होती है। अगर किसान देरी से बुवाई करना चाहते हैं या कम पानी डालना चाहते हैं, तो इस वैरायटी का चयन कर सकते हैं।

इससे अच्छा उत्पादन मिलता है और मुनाफा भी अधिक होता है। इस गेहूं के बीज को लंबे समय तक स्टोर भी किया जा सकता है। इसमें अधिकतम नमी प्रतिशत 12.7 होती है।

गेहूं के बीज की कीमत

अगर किसान GW-451 गेहूं के बीज खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इसकी कीमत राष्ट्रीय बीज निगम के ऑनलाइन स्टोर पर 1870 रुपए है, जिसमें 40 किलो बीज मिलता है। इसे घर बैठे मंगाया जा सकता है। यह लिंक है https://www.mystore.in/en/product , जिसके जरिए इस बीज को ऑर्डर कर सकते हैं। बता दें कि 15% छूट के बाद किसानों को यह बीज मिल रहा है।

गेहूं की बुवाई से पहले बीजों का उपचार

गेहूं की बुवाई से पहले बीजों का उपचार करें, जिससे उत्पादन ज़्यादा मिलता है। कृषि विशेषज्ञ की बात माने तो अंकुरण और पौधों के स्वास्थ्य को अनुकूलित करने के लिए बुवाई से पहले बीज का उपचार ज़रूरी होता है। इसमें बीजों के उपचार के लिए रसायन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर जैविक तरीके से भी बीजों का उपचार कर सकते हैं। जैविक तरीके से बीज का उपचार करने के लिए 500 ग्राम ट्राइकोडर्मा को 1 किलो बीज में मिला सकते हैं, जिससे बीज जनित और भूमि जनित रोगों से फसल बची रहेगी।

यह भी पढ़े- UP के किसानों को फ्री मिल रहा तिलहनी फसलों का बीज, 9 हजार रु प्रति हेक्टेयर किसानों को दे रही सरकार, रबी सीजन में करें तगड़ी कमाई