रबी सीजन में अगर कोई ऐसी फसल लगाना चाहते हैं जो कम ज़मीन से ज़्यादा मुनाफा दे, तो एक जड़ वाली फसल की जानकारी लेकर आए हैं, जिसकी मंडी में ₹25,000 प्रति क्विंटल तक कीमत मिलती है।
रबी सीजन के लिए मुनाफे वाली फसल
इस समय कई किसान धान की कटाई के बाद रबी सीजन की फसलों की बुवाई कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें ऐसी फसल की तलाश है जो कम ज़मीन में भी ज़्यादा मुनाफा दे। तो यहां पर हम आपको एक बीघा से ₹1 लाख से ज़्यादा की कमाई देने वाली फसल की जानकारी देने जा रहे हैं। यह एक जड़ वाली खेती है, जिसमें एक बीघा में इतनी जड़ और बीज मिल जाते हैं कि उनकी ऊंची कीमत से मालामाल हो सकते हैं।
दरअसल, यहां पर अकरकरा की खेती की बात की जा रही है। तो चलिए जानते हैं, इसका इस्तेमाल कहां होता है, कितना उत्पादन मिलता है और यह कितने समय की फसल है।

अकरकरा की खेती का समय
अकरकरा के कई फायदे हैं। इसका इस्तेमाल आयुर्वेदिक, यूनानी और अन्य जड़ी-बूटी आधारित चिकित्सा पद्धतियों में किया जाता है। मंडी में अकरकरा की जड़ें ₹25,000 प्रति क्विंटल तक बिक रही हैं। नीमच मंडी में यह कीमत बताई जा रही है।
अगर अकरकरा की खेती करते हैं तो 6 माह में फसल तैयार हो जाती है और इसे लंबे समय तक स्टोर किया जा सकता है। अकरकरा की खेती का समय रबी और खरीफ दोनों सीजन में होता है। चाहे तो रबी सीजन में करें या खरीफ में दोनों में अच्छी पैदावार मिलती है। इसे बीजों के द्वारा लगाया जाता है, जिसमें एक बीघा में करीब 3 से 4 किलो बीज लगता है।
अकरकरा का उत्पादन
अकरकरा की खेती से मिलने वाले उत्पादन की बात करें तो इसमें 3–4 किलो बीज और 4 से 5 क्विंटल जड़ का उत्पादन मिल जाता है। अगर 5 क्विंटल जड़ का उत्पादन और ₹25,000 प्रति क्विंटल की दर मिल जाए, तो इस तरह से ₹1,25,000 तक की कमाई की जा सकती है। वहीं, बीज की कीमत ₹400 प्रति किलो मिल जाती है। इस हिसाब से बीजों का भी अच्छा भाव मिल जाता है। खाद और दवाई की बात करें तो जैसे किसी अन्य फसल में लगती है, वैसे ही इसमें भी खाद और दवाइयों की जरूरत होती है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद













