लौकी नहीं लौकी के बीजों से किसान कर सकते हैं कमाई, लौकी के तेल का व्यवसाय धड़ल्ले से चलेगा

लौकी के बीजों से तेल निकाल कर उसका व्यवसाय कर सकते हैं। लौकी की खेती में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। चलिए इस लेख में लौकी के तेल के व्यवसाय के बारे में जानते हैं-

लौकी की खेती

लौकी की खेती में किसानों को मुनाफा है। लौकी सेहत के लिए फायदेमंद होती है। बाजार में हरी सब्जियों में लौकी की डिमांड हमेशा बनी रहती है। बता दे की लौकी के अलावा किसान लौकी के बीजों से तेल निकाल कर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। लौकी के तेल की अच्छी कीमत मिलती है चलिए आपको बताते हैं लौकी के तेल की मांग क्यों इतनी अधिक है।

लौकी के तेल का इस्तेमाल

जिस तरह लौकी सेहत के लिए फायदेमंद है। इस तरह लौकी के तेल भी काभकरी होता है इसका भी इस्तेमाल बहुतायात रूप से किया जाता है। आपको बता दे की लौकी का तेल बालों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। इससे बाल लंबे, घने और काले होते हैं। जिनके सिर में डेंड्रफ की समस्या है वह भी लौकी का तेल लगाते हैं। लौकी के तेल से सिर दर्द की समस्या दूर होती है। लौकी का तेल लगाने से बाल झड़ना कम हो जाता है। बाल की जड़े मजबूत होती है।

लौकी का तेल कैसे बनायें

लौकी का तेल बीजों से बना सकते हैं। क्योंकि लौकी के बीजों में 40% तेल पाया जाता है। इसके अलावा लौकी के छिलके और गूदा को, छोटे टुकड़ों में काटकर, धूप में सुखाकर कढ़ाई में नारियल तेल के साथ 15 मिनट धीमी आंच में पकाकर कपड़े की मदद से छानकर बनाया जाता है। लौकी के तेल का व्यवसाय अगर करना चाहते हैं तो ऐसी वैरायटी के लगाएं जिसमें बीज अधिक होते हैं। जिससे बीज की मात्रा अधिक होने से इससे अधिक तेल निकलेगा।

यह भी पढ़े- धान की पराली बनी महिलाओं की कमाई का जरिया, 10 लाख से अधिक किसानों की आजीविका में हुआ सुधार, जानिए किस संस्था द्वारा मिल रही ट्रेनिंग

लौकी के तेल का व्यवसाय

  • सबसे पहले लौकी के बीजों की व्यवस्था करें।
  • बीजों की साफ-सफाई करें, पानी में धोकर सुखाएं।
  • बीजों को मशीन से पीसकर पाउडर बनाये।
  • मशीन से पाउडर से तेल बनायें।
  • तेल की शुद्धि के लिए फिल्टर पेपर का इस्तेमाल करें।
  • तेल की पैकेजिंग करें, जिसके लिए प्लास्टिक या कांच की बोतल लें।
  • लौकी के तेल को ऑनलाइन या ऑफलाइन भी बेच सकते हैं।

    यह भी पढ़े- प्याज नहीं प्याज के बीज से किसान भर रहे तिजोरी, 12 कट्ठा जमीन से कमाते हैं 3 लाख रूपए, जानिए कैसे

    नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद