शेड नेट लगाकर किसान करें दोगुनी कमाई, सरकार दे रही आधा पैसा, यहां से कर दें आवेदन, तुरंत मिलेगा लाभ

शेड नेट लगाकर किसान करें दोगुनी कमाई, सरकार दे रही आधा पैसा, यहां से कर दें आवेदन, तुरंत मिलेगा लाभ। फिर कम समय और कब निवेश में होगी ज्यादा की कमाई।

शेड नेट लगाकर किसान करें दोगुनी कमाई

किसान अगर खेती में कुछ नई तकनीकी आजमाते हैं तो उन्हें खेती किसानी में बहुत ही ज्यादा आसानी हो जाती है। वहीं आजकल सरकार भी किसानों की मदद करने के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रही है। जिससे किसान संरक्षित खेती कर सकते हैं। दरअसल, सरकार बागवानी विकास योजना के तहत से शेड नेट पर सब्सिडी दे रही है। जिससे किसानों की आधी मदद की जा रही है।

जिसमें आधा पैसा सरकार देगी और आधा किसानों को लगाना होगा। जिससे किसान इस खेती में बहुत कम समय में ज्यादा कमाई कर सकते हैं। तो चलिए सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि शेड नेट लगाने से किसानों को क्या फायदा होगा, और शेड नेट में सब्सिडी कैसे और किन किसानों को मिलेगी।

शेड नेट के फायदे

शेड नेट लगाकर किसान अगर सब्जियां लगाते हैं तो उन्हें सब्जियां उगाने में बहुत कम समय लगेगा और खर्चा भी कम आएगा। क्योंकि इसमें किसान सही तापमान का नियंत्रण कर पाते हैं। साथ ही उनमें कीटनाशक का भी खर्चा बच जाता है। इस तरह सब्जियां की उपज पूरी तरह से किसानों के हाथों में रहती है। वह उच्च गुणवत्ता वाले वाली सब्जियां उगा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं किसान इस योजना का लाभ उठाकर कैसे नेट हाउस, आधे खर्चे में लगा सकते हैं।

शेड नेट लगाकर किसान करें दोगुनी कमाई, सरकार दे रही आधा पैसा, यहां से कर दें आवेदन, तुरंत मिलेगा लाभ

यह भी पढ़े- धान के किसानों के लिए सुनहरा मौका, सस्ते में मिल रहे धान के बीज, यहाँ से करें आर्डर घर बैठे मिल जाएंगे उन्नत धान के बीज

शेड नेट पर 50% की सब्सिडी

सरकार किसानों की कई तरीके से आर्थिक रूप से मदद कर रही है। इसी कड़ी में बिहार सरकार शेड नेट में 50% की सब्सिडी दे रही है। जिसमें बता दे की शेड नेट लगवाने के लिए प्रति वर्ग मीटर इकाई के हिसाब से 710 रुपए का खर्चा आता है। जिसमें 50 फ़ीसदी अगर सब्सिडी निकाल दी जाए तो सिर्फ 355 रुपए प्रति वर्ग मीटर इकाई किसानों को खर्च करना पड़ेगा। बाकी का सरकार देगी। चलिए जाने इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करें।

शेड नेट में सब्सिडी के लिए यहाँ से करें आवेदन

शेड नेट लगवाने के लिए अगर आप सरकार से सब्सिडी प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको उद्यान विभाग की https/horticulture.bihar.gov.in/ आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। जिसके लिए आप बिहार के निवासी होने चाहिए। साथ ही आप एक रजिस्टर किसान होंगे, तभी आपको इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके अलावा आपके पास आपके जमीन के कागजात और आधार कार्ड भी होना चाहिए।

इस तरह अगर आप पात्र तो इस योजना का लाभ उठाकर खेती करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। क्योंकि शेड नेट लगाकर किसान सब्जियों की खेती में ज्यादा मुनाफा ले रहे हैं। वह पूरी तरह से तापमान पर नियंत्रण कर लेते हैं और कम समय, कम निवेश में सब्जियां उगाकर ज्यादा कमाई कर रहे हैं।

यह भी पढ़े- किसानों की लगी लॉटरी, आधे दाम में मिल रहे धान-गेहूं-चना-मटर के बीज, जानिए क्या है बीज सब्सिडी योजना और कैसे मिलेगा लाभ

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद