गेहूं के सीजन में एक किसान ने कमाल कर दिखाया है। एक आधुनिक कृषि मशीन की मदद से न सिर्फ समय और खर्च की बचत की, बल्कि अतिरिक्त कमाई भी की। इस मशीन पर किसान को सरकार से भी सहायता मिली थी।
सुपर सीडर मशीन से किसानों को क्या फायदे हैं
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बिजावर विकासखंड के निवासी किसान राममिलन पाठक ने इस सीजन में सुपर सीडर कृषि यंत्र खरीदा। उन्होंने यह मशीन सरकार से सब्सिडी लेकर खरीदी थी। सब्सिडी कितनी मिली, इसके बारे में आगे जानकारी दी गई है। किसान राममिलन पाठक ने बताया कि सुपर सीडर मशीन से गेहूं की खेती करने पर उन्हें काफी लाभ हुआ। प्रति एकड़ लगभग 25 किलो बीज की बचत हुई और ₹2000 प्रति एकड़ जुताई का खर्च भी बच गया। पहले उन्हें दो बार खेत की जुताई कर बुवाई करनी पड़ती थी, लेकिन इस मशीन से सीधी बुवाई हो गई। इससे खेत की साफ-सफाई का झंझट भी खत्म हो गया और अंकुरण भी बेहतर हुआ।
उन्होंने बताया कि 6 नवंबर को उन्होंने 7 एकड़ क्षेत्र में सुपर सीडर मशीन से गेहूं की बुवाई की थी। वर्तमान में फसल की स्थिति देखकर वह बेहद खुश हैं। अब जानते हैं कि इस मशीन से उन्हें कितनी अतिरिक्त कमाई हुई।
सुपर सीडर को किराए पर देकर कितनी कमाई हुई
किसान ने बताया कि वह अपने खेत में सुपर सीडर मशीन का उपयोग करने के साथ-साथ इसे दूसरे किसानों को किराए पर भी दे रहे हैं। इस साल लगभग 153 एकड़ क्षेत्र में सुपर सीडर मशीन से रबी फसल, खासकर गेहूं की बुवाई करवाई गई। इसमें उन्हें ₹1200 प्रति एकड़ की दर से कुल लगभग ₹1,83,000 की अतिरिक्त कमाई हुई।
सुपर सीडर कृषि यंत्र पर कितना अनुदान मिला
सुपर सीडर कृषि यंत्र किसान को अनुदान पर मिला, जिससे इसकी कीमत काफी कम हो गई। किसान ने कृषि विभाग एवं कृषि अभियांत्रिकी विभाग की अनुदान योजना का लाभ उठाया। विभागीय पोर्टल पर आवेदन करने के बाद उन्हें ₹1,20,000 का अनुदान प्राप्त हुआ। मध्य प्रदेश में किसानों के लिए समय-समय पर कृषि यंत्रों पर अनुदान की योजनाएं चलाई जाती हैं। वर्तमान में भी फसल काटने की मशीन सहित कई कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जा रही है, जिससे आने वाले समय में किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद













