3 किसानों ने जीती लॉटरी, एक को मिला 2.50 लाख रुपए का इनाम, e-NAM पर फसल बेचकर किसान हुए मालामाल, जानिए क्या है स्कीम

On: Tuesday, May 13, 2025 11:00 AM
राजस्थान राज्य सरकार e-NAM और ई-पेमेंट को बढ़ावा दे रही

किसानों के जीवन में आई खुशियों की बहार, तीन लोगों को मिला लाखों का इनाम, जानिए सरकार क्यों कर रही है e-NAM पर फसल बेचने पर सम्मानित-

इन 3 किसानों को मिला लाखों का इनाम

सरकार किसानों को खेती में आने वाले खर्च को बांटने में सहयोग करती है, ताकि किसानों की आय बढ़ सके, किसान कम लागत में खेती करके ज्यादा आय अर्जित कर सकें। जिसमें किसानों को सब्सिडी के साथ पुरस्कार भी दिया जाता है। आपको बता दें कि राजस्थान सरकार की ओर से किसानों के लिए एक योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत उन्हें 2.5 लाख रुपए तक का इनाम मिलता है।

जिसमें हाल ही में तीन किसानों को पुरस्कार मिला है। जिसमें प्रथम पुरस्कार वाले किसान को 250000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार वाले किसान को 150000 रुपए, जबकि तृतीय पुरस्कार वाले किसान को ₹1 लाख मिले हैं। इस लॉटरी से किसानों को फायदा हुआ है, तो आइए आपको बताते हैं कि कृषि विभाग की ओर से कौन सी योजना चलाई जा रही है।

इस योजना के तहत पुरस्कार प्राप्त किया

अगर पुरस्कार प्राप्त करने वाले राजस्थान के तीन किसानों के नाम और निवास स्थान की बात करें तो प्रथम पुरस्कार पाने वाले किसान का नाम गोलू है जो कोटा के रहने वाले हैं, दूसरे किसान का नाम ओम प्रकाश है, जो हनुमानगढ़ के रहने वाले हैं। वहीं तीसरे पुरस्कार विजेता किसान की बात करें तो उनका नाम राम भरोसा है जो कोटा कृषि उपज मंडी से हैं। इन तीनों किसानों को कृषि विभाग से पुरस्कृत किया जा रहा है।

दरअसल, कृषि उपज को ई-नाम से बेचने और ई-पेमेंट से भुगतान प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिसके लिए उन किसानों को पुरस्कृत किया जा रहा है जो इसका अधिक उपयोग कर रहे हैं और इसका सही उपयोग कर रहे हैं। जिसमें किसान e-NAM प्लेटफॉर्म से उपज बेचते हैं और ई-पेमेंट के माध्यम से भुगतान प्राप्त करते हैं।

यह भी पढ़े- किसानों को खेती के लिए मिलेगा ₹5 हजार का अनुदान, बस इस विभाग के अनुसार करनी होगी खेती, जानिए पूरी खबर

अनाज की डिजिटल बिक्री कर रहे किसान

आजकल हर व्यवसाय में डिजिटल और ऑनलाइन खरीद-बिक्री हो रही है, जिसमें किसानों को भी फायदा होता है। इसीलिए राजस्थान राज्य सरकार e-NAM और ई-पेमेंट को बढ़ावा दे रही है। इस सिस्टम में होता यह है कि किसान डिजिटली और ऑनलाइन तरीके से उपज खरीदते और बेचते हैं। जिससे विक्रेता किसान और खरीदार दोनों ही ऑनलाइन काम करते हैं। जिससे कोई भी काम नहीं कर सकता है। इन सब में तीसरा व्यक्ति शामिल नहीं होता है, जिससे किसान और खरीदार को सीधा फायदा मिलता है, बिचौलियों की भूमिका खत्म हो जाती है।

जिससे किसान को किसी तीसरे व्यक्ति की जरूरत नहीं होती और न ही उसे पैसे देने पड़ते हैं, जिससे यहां पर किसान को हर तरह से फायदा होगा।

यह भी पढ़े- करेला और भिंडी जैसी 9 सब्जियों की खेती के लिए सरकार दे रही है 75% सब्सिडी, मुफ्त में मिलेंगे बीज, जानें आवेदन के बारे में

Leave a Comment