किसानों को निशुल्क मिल रहा तोरिया का बीज, इस बंपर ऑफर का फायदा 15 अगस्त तक उठा सकते है, इस लिंक से करें आवेदन

किसानों को अब तोरिया के बीज खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सरकार की ओर से यह बीज निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। चलिए जानें योजना-

किसानों को निशुल्क मिल रहा तोरिया का बीज,

किसानों की मदद के लिए सरकार कई योजनाएं चलाती है। ऐसी ही एक योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई है, जिसमें किसानों को तोरिया के बीज मुफ्त में दिए जा रहे हैं। इससे बीज पर होने वाला खर्च नहीं लगेगा। किसानों को इसमें उच्च गुणवत्ता वाले बीज मिलेंगे, जिससे उत्पादन भी बेहतर होगा।

तोरिया की फसल लंबी अवधि वाली नहीं होती, बल्कि यह कम समय में तैयार हो जाती है। यह एक तिलहनी फसल है, जो लगभग 100 दिनों में तैयार हो जाती है और जल्दी मुनाफा भी देती है। खरीफ सीजन में किसान तोरिया की खेती कर सकते हैं।

एक किसान को मिलेगा एक मिनी किट

तोरिया की खेती करने वाले किसानों के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रत्येक किसान को एक मिनी किट मुफ्त में दी जा रही है, जिसमें तोरिया के बीज होंगे। इससे खेती की लागत घटाने में काफी मदद मिलेगी। खासकर छोटे किसानों के लिए यह एक बंपर ऑफर है। किसान भाई 15 अगस्त तक आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़े- दिव्यांग किसान को मिला पद्म श्री पुरस्कार, एक बीघा से कमाए 3 लाख रु, ब्रिटेन की संसद में मिला भारत गौरव अवॉर्ड, जानिए सफलता का राज

इस लिंक के माध्यम से करें आवेदन

अगर आप उत्तर प्रदेश के किसान हैं और तोरिया के बीज मुफ्त में लेना चाहते हैं, तो दिए गए लिंक https://agridarshan.up.gov.in/ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के पश्चात लॉटरी सिस्टम के जरिए चयन किया जाएगा। इच्छुक किसानों को जल्द से जल्द आवेदन कर देना चाहिए।

तोरिया के बीज मिलने के बाद किसान 30 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच इसकी बुवाई कर सकते हैं। तोरिया की खेती के लिए जल निकासी वाली बलुई दोमट मिट्टी को उपयुक्त माना जाता है।

यह भी पढ़े- 4 साल तक खेत में नहीं उगेगी खरपतवार, ये 3 उपाय करें, 100% होगा इलाज, मजदूरों की ज़रूरत नहीं पड़ेगी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment