किसानों को रबी फसलों के बीज अनुदान पर दिए जा रहे हैं, ताकि खेती की लागत घटे तथा किसानों को बढ़िया गुणवत्ता वाला बीज मिल सके।
किसानों को रबी फसलों के बीज अनुदान पर मिल रहे हैं
अगर किसान उच्च गुणवत्ता वाले बीजों का इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें अच्छा उत्पादन मिलता है, लेकिन इसमें खर्च भी बढ़ जाता है। इसी वजह से सरकार किसानों को बीज अनुदान पर उपलब्ध करा रही है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कृषि मंत्री ने शनिवार को बीज उपलब्धता और वितरण की समीक्षा बैठक की, जिसमें कई बड़े अधिकारी भी सम्मिलित थे। इस बैठक के दौरान कृषि मंत्री ने निर्देश दिया कि सभी जिलों में पर्याप्त मात्रा में प्रमाणित बीज उपलब्ध होने चाहिए, जिससे किसानों को समय पर अनुदान पर बीज मिल सके।
सरकार गेहूं, चना, मटर, मसूर, सरसों, अलसी, राई, तोरिया जैसी कई फसलों के बीज सब्सिडी पर दे रही है। इस साल का लक्ष्य 11.12 लाख क्विंटल बीज बांटने का है। कृषि मंत्री ने किसानों से अपील भी की और उन्हें बताया कि कब तक बीज अनुदान पर मिलेगा। आइए इसके बारे में जानते हैं।

बीजों पर अनुदान कब तक मिलेगा?
कृषि मंत्री ने किसानों को समय की अहमियत बताते हुए कहा कि आप समय पर बुवाई करें। समय पर बुवाई करने से उत्पादन बढ़िया मिलता है। जैसे-जैसे देरी होती जाती है, उत्पादन में प्रतिदिन कमी होती जाती है। इसलिए किसानों को नवंबर में समय पर रबी फसलों की बुवाई करनी चाहिए।
सरकार 30 नवंबर 2025 तक बीजों पर अनुदान दे रही है। कृषि विभाग द्वारा किसानों को समय पर बीज उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसकी गुणवत्ता भी अच्छी है। इसलिए सरकार किसानों को प्रोत्साहित कर रही है कि वे अनुदान पर बीज लेकर समय पर खेती करें और अच्छा उत्पादन प्राप्त करें। अब जानते हैं कि बीजों के लिए कहां संपर्क करना है।
अनुदान पर बीज कहां मिल रहा है?
यह योजना उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए है। किसानों को अपने पास के बीज-विक्रय केंद्र में जाकर अनुदान पर बीज लेना होगा, जिसके बाद वे बुवाई कर सकते हैं। अनुदान पर बीज प्राप्त करने के कई फायदे हैं खेती की लागत कम हो जाती है। सरकार किसानों को अच्छी गुणवत्ता वाला बीज उपलब्ध करा रही है। आजकल बाजार में किसानों के साथ कई तरह की धोखाधड़ी हो रही है, इस योजना से उन्हें राहत मिलेगी।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद












