किसान भाइयों लहसुन-प्याज की खेती का बीज का खर्चा बचाना चाहते हैं तो चलिए बताते हैं प्याज लहसुन के बीज निशुल्क कहां मिल रहे हैं-
लहसुन-प्याज की खेती
प्याज और लहसुन की मांग पूरे साल बनी रहती है। इसकी खेती के समय की बात करें तो मानसून में भी कुछ क्षेत्रों में प्याज की खेती की जाती है। लेकिन आमतौर पर सर्दियों में खेती की जाती है। लहसुन की बुवाई अक्टूबर से नवंबर के बीच भी कर सकते हैं, और प्याज की रोपाई मध्य दिसंबर से जनवरी के बीच भी की जाती है। जिसमें इस समय अगर किसान लहसुन और प्याज की खेती करना चाहते हैं तो आपको विभाग द्वारा निशुल्क बीज दिए जा रहे हैं। सरकार का उद्देश्य है कि किसानों की आर्थिक मदद की जाए तथा उत्पादन लागत कम किया जाए, उन्हें उच्च गुणवत्ता वाला बीज दिया जाए, जिससे अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सके।
लहसुन-प्याज के बीज निशुल्क
खेती में कई तरह के खर्चे आते हैं जिसमे बीज का खर्चा भी महत्वपूर्ण होता है। लेकिन किसान बीज का खर्चा बचा सकते हैं। शाहजहांपुर के उद्दान विभाग द्वारा यह खबर आ रही है कि किसानों को लहसुन प्याज के बीज निशुल्क दिए जा रहे हैं। जिसमें बस किसानों को आवेदन करना होगा। लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। जिसमें किसानों को उपज ढोने के लिए क्रेट भी मुफ्त में दिया जाएगा। यानी कि यहां पर फायदा ही फायदा हो रहा है।
निशुल्क बीज लेने के लिए यहां करें आवेदन
लहसुन-प्याज के बीज निशुल्क लेने के लिए किसान भाई दो तरह से आवेदन कर सकते हैं, ऑनलाइन और ऑफलाइन भी। जिसमें किसान अपने नजदीकी उद्दान अधिकारी के कार्यालय में जा सकते हैं और आवेदन करके फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा इस आधिकारिक वेबसाइट http://dbt.uphorticulture.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भी जमा कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए किसान भाइयों के पास उनका आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी तथा खतौनी की फोटो कॉपी होनी चाहिए। इस तरह सरलता से इस योजना का फायदा उठा सकते हैं।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद