अगर आप ऐसी फसल की खेती करना चाहते हैं जिससे हर दिन कमाई कर सकें तो आइए एक बेहतरीन फसल के बारे में जानकारी देते हैं जिससे कम जमीन में कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है-
किसान का परिचय
देश में कई किसान ऐसे हैं जिनके आस-पास अच्छा खासा बाजार है जिसका वो भरपूर फायदा भी उठा रहे हैं। जिसमें आज बात कर रहे हैं महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के रहने वाले किसान अनंत भालचंद्र की, आपको बता दें कि वो इंटर-क्रॉपिंग करते हैं यानी उन्होंने दो फसलें एक साथ लगाई हैं। जिससे कम जमीन से ज्यादा कमाई हो रही है। जिसमें उन्होंने लंबे समय तक चलने वाली फसल लगाई है और दूसरी है फूलों की खेती जिसमें उन्होंने खास किस्म के फूल लगाए हैं लेकिन ये फूल देश के लगभग हर घर में मिल जाते हैं।
इन फूलों की खेती से रोजाना होती है 3000 की कमाई
हमारे देश में फूलों की भी मांग है इसलिए फूलों की खेती से रोजाना अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है, जिसमें किसान बताते है कि वह गुलाब की खेती करते है। उन्होंने गुलाब की कश्मीरी किस्म का चयन किया है, जो अच्छा उत्पादन देता है। दरअसल, वह इंटरक्रॉपिंग करते है जिसमें उन्होंने गुलाब से पहले अपने खेत में महोगनी के पेड़ लगाए थे। महोगनी के पेड़ लंबी अवधि के होते हैं।

इसके लिए किसानों को सालों इंतजार करना पड़ता है, लेकिन अब अगर किसान ऐसे पेड़ों की खेतो के बीच में कम अवधि के पेड़ लगाते हैं, तो बचे हुए समय से भी अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। जिसमें किसान गुलाब के फूलों की खेती से प्रतिदिन ₹3000 कमाते हैं, तो आइए जानते हैं कितनी है लागत।
फूलों की खेती में लागत
किसान बताते हैं कि गुलाब की खेती कम लागत में अधिक मुनाफा देने वाली फसल है, साथ ही यह एक मजबूत फसल है जिसे आसानी से लगाया जा सकता है, कम देखभाल में अधिक उत्पादन लिया जा सकता है, जिसमें किसान बताते हैं कि उन्होंने 10000 लगाकर गुलाब की खेती की है और अब वे हर दिन ₹3000 तक कमा लेते हैं क्योंकि गुलाब के फूलों की कीमत ₹1000 से ₹1500 प्रति किलो तक होती है। उचित देखभाल से किसान अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।
किसान खेत में अच्छी क्वालिटी के गुलाब के फूल खिलते हैं और समय पर बिकने से अच्छी कीमत भी मिलती है। इस तरह किसान खेती से होने वाली आय को बढ़ाने के लिए इंटर-क्रॉपिंग कर सकते है।