मध्य प्रदेश के इंदौर में 3 दिन कृषि-बागवानी और डेयरी प्रौद्योगिकी पर अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी एवं सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है, जिसको मंच फार्म-टेक इंडिया 2025 में मिल रहा है-
किसानों और पशुपालकों के लिए सुनहरा अवसर
खेती किसानी से जुड़े हैं तो आपको इस कार्यक्रम के बारे में जरूर पता होना चाहिए। बता दे की फार्म-टेक इंडिया 2025 कृषि, बागवानी, डेरी और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाने का प्रमुख मंच बन रहा है। इस अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन का उद्देश्य भारतीय कृषि और कृषि व्यवसाय के भविष्य को जाकर देना है, नवीन नवाचारों का इस्तेमाल करना है, और प्रौद्योगिकियों और सर्वोत्तम प्रथाओं की प्रदर्शनी करना है। इसमें किसानों और पशुपालकों को सुनहरा मौका मिलेगा। उन्हें विभिन्न प्रकार की जानकारी मिलेगी। तथा खेती से आमदनी बढ़ाने, मेहनत को घटाने की जानकारी मिलेगी, तो चलिए बताते हैं इस कार्यक्रम में भाग क्यों लेना चाहिए।
इस कार्यक्रम की खासियत क्या है और फायदे
- इस कार्यक्रम के अंतर्गत खेती, डेरी, पोल्ट्री, खाद्य प्रसंस्करण, ग्रीनहाउस तकनीक क्षेत्र के उद्योग जगत के दिग्गजों से मिलने का मौका मिलेगा।
- इस कार्यक्रम में खेती से जुड़े आधुनिक कृषि यंत्र बागवानी तकनीक सिंचाई प्रणाली जैविक आधारों डेयरी उपकरण पैकेजिंग आईटी संसाधनों के नवाचारों की जानकारी मिलेगी।
- खेती किसानी और पशुपालन से जुड़े सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलेगी।
- अपने देश के जो किसान बहुत अच्छा काम कर रहे हैं तथा विदेश के किसानों, कृषि वैज्ञानिकों प्रौद्योगिकी प्रदाताओं सरकारी निकायों के साथ अपने नेटवर्क का विस्तार करने का मौका मिलेगा।

कहां और कब आयोजित होगा यह कार्यक्रम
यह कार्यक्रम इंदौर, मध्य प्रदेश में आयोजित हो रहा है। तिथि की बात करें तो 8, 9 और 10 नवंबर 2025 को फार्म-टेक इंडिया 2025 का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। जिसमें शामिल होने के लिए, अपना स्टॉल लगाने के लिए, बुकिंग करनी पड़ेगी। यह वेबसाइट https://farmtechindia.in/ है। स्थान की बात करें तो लाभगंगा, प्रदर्शनी केंद्र, इंदौर, मध्य प्रदेश में आयोजित होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए, इंस्टॉल बुकिंग करने के लिए और अन्य जानकारी के लिए 9974029797 पर संपर्क कर सकते हैं। व्हाट्सएप के जरिए भी इसमें बात कर सकते हैं।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद










