Expensive Fruit: मुँह मांगी कीमत पर बिकता है ये फल, एक बार कर ली खेती तो संभाले नहीं संभलेगा पैसा, जानिये क्यों है दूर-दूर तक मशहूर…
Expensive Fruit
हम बात कर रहे अंजीर फल की इस अंजीर की डिमांड देश विदेश तक बनी रहती है और इसे अपनी डाइट में शामिल करना लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं जिससे वह जीवन भर स्वस्थ भी रह पाते हैं। यदि आप भी इसकी खेती करते हैं तो आपको इसके पतले काफी अच्छा मुनाफा कमाने को मिलेगा जो आपको अन्य खेती करके नहीं मिलने वाला है। यह आपके लिए काफी ज्यादा फायदे का सौदा होगा तो चलिए जानते हैं, कैसे कर सकते हैं आप अंजीर की खेती।
कैसे की जाती है खेती ?
अंजीर फल की खेती ठन्डे प्रदेशों में की जाती है पानी वाली जगहों पर इसकी खेती करना काफी बेहतर होता है साथ ही मिट्टी का PH मान 7 से 8 के बीच होना चाहिये, आप एक हेक्टयेर में अंजीर के 300 पौधे लगाते हैं, जो अगले 20-25 साल तक कई टन फल आते हैं, जिससे ये फल काफी अच्छा मुनाफा करवा सकता है और आपकी आर्थिक स्थिति भी सुधार सकता है, यदि आप इसकी खेती एक से दो एकड़ में भी करते है तो आपको काफी तगड़ा मुनाफा हो सकता है।
क्या-क्या है फायदे ?
अंजीर ह्रदय से जुडी कई बिमारियों से बचाव करता है, पाचन तंत्र में सुधार रखता है, ब्लड में शुगर लेवल कंट्रोल करना, वजन कंट्रोल करने के लिए ये एक बहुत ही अच्छा फल माना जाता है, इसलिए लोग इसे अपनी डाइट में शामिल करना काफी पसंद करते है, आप इसका सेवन अपने डॉक्टर की सलाह लेकर कर सकते है, जिससे आप भी जीवनभर स्वस्थ रह सकते है।