मखमली इमली की खेती आपके बाऊजी जी ने भी नहीं की होगी लेकिन आपको पैसा कमाना है तो करो न भैया, जानिए मखमली इमली से कितनी होती है कमाई

इमली तो आपने कई तरह-तरह की अच्छी होगी पर आज आपके लिए हम इस आर्टिकल में एक मखमली इमली लेकर आए हैं जो की अफ्रीका, दक्षिण पूर्व एशिया और भारत में पाई जाती है यह एक छोटे आकार के पेड़ में लगती है और यह काफी ज्यादा फेमस भी है और यह खट्टी मीठी इसका स्वाद रहता है तभी किसान इसकी काफी ज्यादा खेती करते हैं और तगड़ा मुनाफा कमाते हैं ।

मखमली इमली की खेती कैसे करे

इमली के पेड़ बड़े और लंबे समय तक टिकते हैं, इसलिए हर पौधे के बीच 10 मीटर की दूरी रखें। पौधा लगाने के लिए 2 फीट गहरा और चौड़ा गड्ढा खोदें। उसमें गोबर की सड़ी खाद मिलाएं और पौधा लगाएं। मखमली इमली के लिए जल निकासी वाली उपजाऊ मिट्टी की जरूरत होती है और रेतालियो दोमट मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है इसका पीएच मान 6.7 के बीच में होना चाहिए और अम्लीय और हल्की मिट्टी में अच्छा होता है और पैदावार भी अच्छी होती है। मखमली इमली ( डायलियम गुनीन्स ) पेड़ की औसत ऊंचाई 30 मीटर होती है।

यह भी पढ़े: मर्दों के लिए संजीवनी बूटी से कम नहीं है यह जड़ी-बूटी, मर्दाना ताकत को बढ़ाती है चार गुना, साथ ही कमाई भी होगी डबल

जलवायु

मखमली इमली को उगाने के लिए सबसे अच्छा जलवायु गर्म और आर्द्र जलवायु होता है. इसमें इसका विकास काफी अच्छी और तेजी से होता है और इसका तापमान 25 सेल्सियस से 35 सेल्सियस के बीच में होना चाहिए और बर्फीले वाली जलवायु इसके लिए अच्छी नहीं होता है।

मखमली इमली की देखभाल

इमली के पौधों को नियमित रूप से देखभाल करने की काफी ज्यादा आवश्यकता होती है नाइट्रोजन और समृद्ध उपसर्ग देने से पौधों की वृद्धि अच्छी होती है और किट और रोगों से बचाव के लिए निगरानी भी काफी ज्यादा जरूरत होती है समय-समय पर ध्यान देना पड़ता है ।

यह भी पढ़े: समयानुसार करें गेहूं की सिंचाई, एक्सपर्ट की राय सही तरह से सिंचाई करने पर बढ़ेगा गेहूं का उत्पादन

समय और कटाई

मखमली इमली को उगाने में करीबन 3 से 4 साल का समय लगता है और मखमली इमली को उसके पौधों के द्वारा ही लगाया जाता है और इसके बड़े होने पर कटाई की काफी ज्यादा आवश्यकता होती है।

मखमली इमली से कमाई

अगर कमाई की बात की जाए तो इससे काफी तगड़ी आप कमाई कर सकते हैं इसके उत्पादन की कीमत बाजार पर निर्भर करती है। इसकी कीमत 400 से ₹500 किलो होती है। अगर आप 20 इमली के पेड़ लगाते हैं, तो फल आने पर इससे कम से कम ₹2,00,000 का मुनाफा हो सकता है। यह फायदेमंद खेती है, जिससे किसान आसानी से 3 से 4 साल में लखपति बन सकते हैं और वो भी बिना किसी मेहनत के।

यह भी पढ़े: 12वीं पास किसान में उड़ाए सबके होश, इतनी कमाई कर रहा लोग जानकार हो रहे है सन्न, जाने सफलता का मूलमंत्र

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment