संतरे की ये वैरायटी मार्केट में काफी महंगी और बहुत डिमांडिंग होती है इसकी खेती से किसान बहुत शानदार ताबड़तोड़ मुनाफा कमा सकते है।
संतरे की ये किस्म की मिठास के आगे चीनी भी है फेल
आज हम आपको संतरे की एक ऐसी वैरायटी के बारे में बता रहे है जो बहुत उच्च गुणवत्ता वाली मिठास से भरी हुई होती है। संतरे की ये वैरायटी अपने मीठे और रसीले गूदे और पतले छिलके के लिए जानी जाती है। इसका गूदा मीठा, रसीला और बहुत ज्यादा स्वादिष्ट होता है। इसलिए लोग इसका सेवन करना बहुत पसंद करते है। इसके फल आमतौर पर खाने, जूस बनाने और अन्य व्यंजनों में उपयोग किया जाता है। हम बात कर रहे है संतरे की वाशिंगटन नेवल वैरायटी की खेती की ये संतरे की एक लोकप्रिय किस्म है।

संतरे की वाशिंगटन नेवल वैरायटी
संतरे की वाशिंगटन नेवल वैरायटी की खेती एक लाभदायक व्यवसाय की तरह साबित होती है इसकी खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली, उपजाऊ, और हल्की अम्लीय मिट्टी (pH 6.0 से 7.5) सबसे उपयुक्त होती है। इसके पौधों को पहले नर्सरी में तैयार किया जाता है फिर खेत में रोपाई की जाती है। ये किस्म 9-10 के तापमान क्षेत्र में सबसे अच्छी तरह से उगती है। इसके पौधे लगाने के लिए खेत को कम से कम दो बार ट्रैक्टर या हल से जोतना चाहिए ताकि मिट्टी मुलायम और भुरभुरी हो जाए। इसके पौधों को 15 से 20 फीट की दूरी पर पंक्तियों में लगाना चाहिए और गड्ढे कम से कम एक मीटर चौड़े और गहरे होने चाहिए। इसकी खेती में पोषक तत्व से भरपूर खाद का इस्तेमाल करना चाहिए।
कितना होगा उत्पादन
संतरे की वाशिंगटन नेवल वैरायटी की खेती से बहुत बंपर ताबड़तोड़ उत्पादन देखने को मिलता है ये किस्म मार्केट में बहुत बिकती है इसकी खासियत ये है की ये बीज रहित होती है संतरे की वाशिंगटन नेवल वैरायटी के प्रति पेड़ से औसतन 100 फल प्रति वर्ष प्राप्त होते है। इसके फल बड़े आकार, बिना बीज के और मीठे स्वाद वाले होते है। इसकी खेती से आप लाखों रूपए का मुनाफा कमा सकते है। संतरे की वाशिंगटन नेवल वैरायटी की खेती बहुत फायदेमंद होती है।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद