संतरे की इस वैरायटी की मिठास के आगे चीनी भी है फेल, 1 एकड़ में इसका हर एक पौधा पैसा छापने की मशीन सालों साल होगी मोटी कमाई

On: Friday, August 15, 2025 9:34 AM
संतरे की इस वैरायटी की मिठास के आगे चीनी भी है फेल, 1 एकड़ में इसका हर एक पौधा पैसा छापने की मशीन सालों साल होगी मोटी कमाई

संतरे की ये वैरायटी मार्केट में काफी महंगी और बहुत डिमांडिंग होती है इसकी खेती से किसान बहुत शानदार ताबड़तोड़ मुनाफा कमा सकते है।

संतरे की ये किस्म की मिठास के आगे चीनी भी है फेल

आज हम आपको संतरे की एक ऐसी वैरायटी के बारे में बता रहे है जो बहुत उच्च गुणवत्ता वाली मिठास से भरी हुई होती है। संतरे की ये वैरायटी अपने मीठे और रसीले गूदे और पतले छिलके के लिए जानी जाती है। इसका गूदा मीठा, रसीला और बहुत ज्यादा स्वादिष्ट होता है। इसलिए लोग इसका सेवन करना बहुत पसंद करते है। इसके फल आमतौर पर खाने, जूस बनाने और अन्य व्यंजनों में उपयोग किया जाता है। हम बात कर रहे है संतरे की वाशिंगटन नेवल वैरायटी की खेती की ये संतरे की एक लोकप्रिय किस्म है।

यह भी पढ़े सोयाबीन की फसल में सफेद मक्खी और YMV का खतरा, ये जुगाड़ दिखायेगा अपना कमाल फसल रहेगी एकदम सुरक्षित, जानिए कैसे

संतरे की वाशिंगटन नेवल वैरायटी

संतरे की वाशिंगटन नेवल वैरायटी की खेती एक लाभदायक व्यवसाय की तरह साबित होती है इसकी खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली, उपजाऊ, और हल्की अम्लीय मिट्टी (pH 6.0 से 7.5) सबसे उपयुक्त होती है। इसके पौधों को पहले नर्सरी में तैयार किया जाता है फिर खेत में रोपाई की जाती है। ये किस्म 9-10 के तापमान क्षेत्र में सबसे अच्छी तरह से उगती है। इसके पौधे लगाने के लिए खेत को कम से कम दो बार ट्रैक्टर या हल से जोतना चाहिए ताकि मिट्टी मुलायम और भुरभुरी हो जाए। इसके पौधों को 15 से 20 फीट की दूरी पर पंक्तियों में लगाना चाहिए और गड्ढे कम से कम एक मीटर चौड़े और गहरे होने चाहिए। इसकी खेती में पोषक तत्व से भरपूर खाद का इस्तेमाल करना चाहिए।

कितना होगा उत्पादन

संतरे की वाशिंगटन नेवल वैरायटी की खेती से बहुत बंपर ताबड़तोड़ उत्पादन देखने को मिलता है ये किस्म मार्केट में बहुत बिकती है इसकी खासियत ये है की ये बीज रहित होती है संतरे की वाशिंगटन नेवल वैरायटी के प्रति पेड़ से औसतन 100 फल प्रति वर्ष प्राप्त होते है। इसके फल बड़े आकार, बिना बीज के और मीठे स्वाद वाले होते है। इसकी खेती से आप लाखों रूपए का मुनाफा कमा सकते है। संतरे की वाशिंगटन नेवल वैरायटी की खेती बहुत फायदेमंद होती है।

यह भी पढ़े ये है उच्च गुणवत्ता वाला हाइब्रिड प्रोटीन मक्का, इसकी खेती से होगी मोटी कमाई समेत उत्तम पैदावार मार्केट में है खूब डिमांड, जानिए नाम

Leave a Comment